बल्लारशाह-चंद्रपुर रेलवे स्टेशन के लिए मिलेंगे 10-10 करोड़ 

10-10 crore will be given for Ballarshah-Chandrapur railway station
बल्लारशाह-चंद्रपुर रेलवे स्टेशन के लिए मिलेंगे 10-10 करोड़ 
एफआईआर दर्ज  बल्लारशाह-चंद्रपुर रेलवे स्टेशन के लिए मिलेंगे 10-10 करोड़ 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर रविवार को फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा अचानक गिर जाने से एक की मौत और अनेक घायल हो गए। इस घटना की जांच के लिए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, ऐसी जानकारी पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दी। साथ ही उन्होंने कहा कि  बल्लारशाह तथा चंद्रपुर दोनों रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए 10-10 करोड़ रुपए और बुजुर्ग यात्रियों के लिए प्लेटफार्म पर सीएसआर फंड से बैटरी चलित कार दी जाएगी। ट्रेनों के दर्शनीय स्थानों पर जिले के क्यूआर कोड विकसित करें जिससे बाहर से आने वाले नागरिकों को जिले की जानकारी मिल सके।

घटना के दिन रविवार और लगातार दूसरे दिन सोमवार को पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बल्लारशाह स्टेशन पहुंचकर रेलवे प्रशासन की समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधीश विनय गौड़ा, पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी, डीआरएच ऋचा खरे, लोहमार्ग पुलिस अधीक्षक वैशाली शिंदे, रेलवे के वरिष्ठ विभागीय सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडे, वरिष्ठ विभागीय व्यावसायिक प्रबंधक कृष्णा पाटील, बल्लारपुर की उपविभागीय अधिकारी डॉ. दीप्ति सूर्यवंशी, बल्लारशाह स्टेशन प्रबंधक ए.यू.खान,  नेशनल रेलवे यूजर्स कौन्सिल के सदस्य, चंदनसिंह चंदेल, हरीश शर्मा आदि उपस्थित थे। पालकमंत्री ने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुरक्षा व्यवस्था की सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि स्टेशन पर मौजूद दोनों पुलों की तत्काल मरम्मत की जाए और नए फुट ब्रिज दिसंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाए और यात्रियों के लिए वहां लिफ्ट की सुविधा शुरू की जाए।  जिले से संबंधित रेलवे की सभी समस्याओं का हल निकालने रेल मंत्री के साथ चर्चा की जाएगी, चंद्रपुर के लिए विशेष बैठक आयोजित समीक्षा की जाएगी, इस बैठक के संबंध में जिलाधीश से प्रयास करने निर्देश भी दिए हंै। घटना मेंे गंभीर घायलों को एक लाख और मामूली घायलों को 50 हजार रुपए अदा करने की जानकारी रेलवे प्रशासन ने दी है। बैठक में जिला प्रशासन, रेलवे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 
 

Created On :   30 Nov 2022 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story