Panna News: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में पटलिया समाज के लोग पन्ना भी आ सकेंगे

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में पटलिया समाज के लोग पन्ना भी आ सकेंगे
  • मुक्ति पीठ पदमावतीपुरी धाम पन्ना में आकर भी दर्शन लाभ ले सकेंगे
  • गुजरात स्थित नवतनपुरी धाम जामनगर, महामंगलपुरी धाम सूरत के साथ दर्शन
  • बुंदेलखण्ड के महाराज छत्रसाल को श्री प्राणनाथ जी ने भेंट के रूप में तलवार दी

Panna। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पटलिया समाज के लोग गुजरात स्थित नवतनपुरी धाम जामनगर, महामंगलपुरी धाम सूरत के साथ मुक्ति पीठ पदमावतीपुरी धाम पन्ना में आकर भी दर्शन लाभ ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह घोषणा आज अलीराजपुर जिले के ग्राम रिंगोल स्थित लाडीवरिया फलिया में आयोजित श्रीकृष्ण प्रणामी धर्म महोत्सव-2024 में की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखण्ड के महाराज छत्रसाल को श्री प्राणनाथ जी ने भेंट के रूप में तलवार दी। श्री प्राणनाथजी ने श्रीकृष्ण प्रणामी धर्म संप्रदाय की स्थापना की तब से यथावत चल रही है।

Created On :   13 Dec 2024 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story