मामला दर्ज: अनुसूचित जाति की महिला के साथ छेड़छाड़ एवं पति के साथ मारपीट
- अनुसूचित जाति महिला के साथ छेड़खानी
- पति के साथ मारपीट, अस्पताल में भर्ती
- पुलिस कर रही है मामले की जांच
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अनुसूचित जाति महिला के साथ छेड़खानी करनी एवं उसके पति के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीडिता महिला की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा थाने में दो आरोपियों नन्हे राजा उम्र ३५ वर्ष तथा पर्वत राजा उम्र्र ३० वर्ष के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३५४, ३२३, २९४, ३४ एवं एसएसीएसटी एक्ट की धारा ३(१),(डब्ल्यू),(ढ्ढ), ३(२), (ङ्क-ड्ड),३(१),(आरएस) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घटना को लेकर पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया दिनांक २१ मार्च को सुबह ११:३० बजे वह अपने घर से सोनाबाई के खेत हार पर पहुंची वहीं पर चुनावी बुराई को लेकर नन्हें राजा एवं पर्वत राजा ने उसके साथ अभद्रता करते हुए बुरी नियत से उसे पकड़ लिया। चिल्लाने पर उसके पति वहां पहुंचे तो दोनों ने उसे छोड़ दिया और उसके पति से लिपट गए और लात-घूसों से मारपीट करने लगे। हम दोनों चिल्लाये तो जेठ-जेठानी आ गए और उन्होंने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया तो वह भाग गए। मारपीट से चोटिल हुए पति को अस्पताल में उपचार के लिए १०० नंबर बुलाकर भर्ती कराया गया तथा वह थाने में रिपोर्ट कराने आई। पुलिस द्वारा मामला कायम कर घटना प्रकरण की विवेचना की जा रही है।
Created On :   6 April 2024 4:15 PM IST