दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से स्कूटी पर सवार मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत

तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से स्कूटी पर सवार मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत
  • तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार की मौत
  • गुंदलहा नाला के आगे हुई दुघर्टना
  • स्कूटी हुई चकनाचूर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना-अमानगंज मार्ग स्थित ग्राम तारा के आगे गुंदलहा के समीप एक तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से स्कूटी में सवार दवा कंपनी के ५१ वर्षीय मेडिकल रिप्रेजेंटेंटिव (एमआर) की दुखद मौत हो जाने की घटना सामने आई है। हादसा इतना भयानक था कि दुघर्टना में स्कूटी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। सडक़ हादसे के संबंध में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार पन्ना शहर के किशोरगंज वार्ड निवासी कांगे्रस के वरिष्ठ नेता रामकिशोर मिश्रा के पुत्र सलिल मिश्रा जो कि सतना में रहकर दवा कंपनी में एमआर का काम करते थे। अपनी स्कूटी एमपी-१९-एमएल-१७२४ से आज पन्ना आकर अपने काम से अमानगंज गए हुए थे और शाम को दोपहर में स्कूटी से वापिस पन्ना आ रहे थे जो कि हेलमेट भी लगाए हुए थे उनकी गाडी दोपहर लगभग २ बजे पन्ना-अमानगंज स्थित सडक़ मार्ग में गुंदलहा नाला के आगे पहुंची उसी समय एक ४०७ वाहन क्रमांक एमपी-१६-जीए-०६०१ के चालक द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए स्कूटी को ठोकर मार दी जिससे सडक किनारे चल रही स्कूटी को जब सामने से ठोकर लगी तो स्कूटी पूरी तरह से वाहन की चपेट में आ गई और ठोकर लगने के बाद स्कूटी में सवार स्कूटी चला रहे सलिल मिश्रा सडक़ से नीचे करीब ४ फिट दूर घायल होकर फिंक गए और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे के कुछ देर बाद वाहन से जा रहे जेके सीमेन्ट के कुछ अधिकारियों द्वारा हादसे की बाद स्थिति को देखा गया तो उनके द्वारा मृतक की फोटो लेकर कंपनी के कर्मचारियों तक भेजी गई जिससे मृतक के संबध में जानकारी मिल सके। जिसके बाद दुघर्टना की जानकारी कुछ ही समय के बाद अमानगंज पुलिस तक पहुंच गई। जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन व करीबीजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए किन्तु मृतक के शव को अमानगंज पोस्टमार्टम हेतु ले जाने वाहन का प्रबंध नहीं होने के चलते करीब ढाई घंटे तक मृतक का शव सडक पर रखा रहा। रास्ते में निकले एक निजी वाहन को रोककर उससे मृतक के शव पोस्टमार्टम हेतु अमानगंज भेजा गया। घटना की जानकारी गुनौर विधानसभा के विधायक राजेश वर्मा को भी लगी जिनके द्वारा स्थानीय चिकित्सक और थाना प्रभारी से घटना की जानकारी ली गई तथा मृतक के परिजनों की सहायता करने के लिए कहा गया। मृतक के शव का अमानगंज स्थित पोस्टमार्टम हाउस में देर शाम चिकित्सक के द्वारा पीएम करवाया गया और पीएम के बाद पुलिस द्वारा शव को परिजनों को सौंपा गया। अमानगंज के थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह द्वारा निजी वाहन का प्रबंध करके मृतक के शव को पन्ना भेजा गया। बताया गया है कि मृतक सलिल मिश्रा अपनी पत्नी और एक पुत्र को छोडकर चले गए। उनका पुत्र इंजीनियरिंग की पढाई कर रहा है समाचार लिखे जाने तक मृतक के शव को पन्ना से अमानगंज लाया जा रहा था।

Created On :   3 May 2024 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story