श्रद्धांजलि: एमसीयू ने पूर्व महानिदेशक स्व. अरविंद चतुर्वेदी को दी श्रद्धांजलि
- अस्वस्थता के चलते 3 दिसंबर को दुखद निधन
- माखनपुरम परिसर के चाणक्य भवन में शोकसभा का आयोजन
- स्व. चतुर्वेदी अनुशासन प्रिय एवं सख्त व्यक्ति थे- डॉ. के.जी. सुरेश
डिजिटल डेस्क,भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर में विश्वविद्यालय के पूर्व महानिदेशक स्व. अरविंद चतुर्वेदी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई । उल्लेखनीय है कि दिनांक 3 दिसंबर को अस्वस्थता के चलते श्री चतुर्वेदी जी का दुखद निधन हो गया था। उनकी याद में माखनपुरम परिसर के चाणक्य भवन में शोकसभा का आयोजन किया गया।
कुलपति प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश ने विश्वविद्यालय में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. श्री चतुर्वेदी जी बहुत अनुशासन प्रिय एवं सख्त व्यक्ति थे। उन्होंने स्व. चतुर्वेदी जी को विजनरी व्यक्ति बताते हुए कहा कि दो कमरों से शुरु हुआ यह विश्वविद्यालय आज इतने बड़े स्वरुप में खड़ा है । प्रो. सुरेश ने विश्वविद्यालय की यात्रा में सभी महानिदेशकों, कुलपतियों के महत्वपूर्ण योगदान की बात करते हुए स्व. चतुर्वेदी जी द्वारा शुरु की गई कम्प्यूटर शिक्षा का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वे विश्वविद्यालय के हितैशी और शुभचिंतक रहे हैं ।
गौरतलब है कि स्व. अरविंद चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के महानिदेशक से पहले कार्यपालक निदेशक, जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक एवं मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक भी रहे हैं । शोकसभा में कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
Created On :   5 Dec 2023 10:29 AM IST