मौसम का मिजाज: मध्य प्रदेश में मावठा ने बढ़ाई सर्दी
- हवाओं में ठंडक है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है
- राज्य के मौसम के मिजाज में बीते तीन दिनों में बड़ा बदलाव आया है
- बदली छाने के साथ बारिश भी हुई है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों में गिरे मावठा ने सर्दी बढ़ा दी है। हवाओं में ठंडक है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
राज्य के मौसम के मिजाज में बीते तीन दिनों में बड़ा बदलाव आया है और बदली छाने के साथ बारिश भी हुई है।
इसके चलते जहां ठंड बढ़ी है, वहीं विजिबिलिटी पर भी प्रभाव पड़ा है।
बात तापमान की करें तो न्यूनतम तापमान छिंदवाड़ा, नौगांव और रीवा में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं छिंदवाड़ा का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य में छिंदवाड़ा सबसे ठंडा जिला रहा।
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार राज्य के बीचों बीच चक्रवती घेरा है और पूर्वी तथा पश्चिमी हवाओं का ठहराव भी है। इसी के चलते राज्य में हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया है जो आगामी दिनों में भी बना रहेगा।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2023 11:50 AM IST