सकारात्मक परिणाम: पोषण पुनर्वास केंद्र में मनीष आदिवासी को मिला पुर्नजीवन
- गंभीर कुपोषित बच्चे मनीष आदिवासी को पुर्नजीवन मिला
- मनीष पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका वजन बढ़ने लगा है
- मनीष अब खेल रहा है और उसका लगातार वजन बढ़ रहा है
डिजिटल डेस्क, ब्यूरो पन्ना। जिला चिकित्सालय में कुपोषण से मुक्ति दिलाने व कुपोषित बच्चों का इलाज कर उन्हें पोषित भोजन देकर स्वस्थ करने से कई सकारात्मक परिणाम देखने को मिले रहे हैं। पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में भर्ती कराए गए गंभीर कुपोषित बच्चे मनीष आदिवासी को पुर्नजीवन मिला है अब मनीष पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका वजन बढ़ने लगा है।
मनीष की मां जयंती पहले फॉलो अप में पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना लेकर पहुंची लेकिन जब मनीष को देखा तो वह पूरी तरह तंदुरुस्त है और यह बालक अब खेल रहा है और उसका लगातार वजन बढ़ रहा है।
पोषकप्रशिक्षक रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि मनौर ग्राम निवासी मनीष आदिवासी को अप्रैल माह में पन्ना पोषण पुनर्वास केंद्र में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था उस समय उसका वजन मात्र 4 किलो था शासन के मापदंड और पोषण पुनर्वास केंद्र की व्यवस्थाओं के अनुसार उन्हें चिकित्सीय इलाज और पोषित भोजन दिया गया जिससे बालक का वजन बढ़ने लगा अब वह पूरी तरह तंदुरुस्त है।
मनीष आदिवासी का वजन बढ़ाकर 4 किलो से 6.5 किलो हो गया है। रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि जब पहली बार पोषण पुनर्वास केंद्र मनीष को लाया गया तब कुपोषित मनीष के शरीर में मात्र एक ग्राम हीमोग्लोबिन बचा था तुरंत रक्त की व्यवस्था कराई और अधिकारियों और डॉक्टरों को जानकारी दी।
त्रिपाठी ने बताया कि डेढ़ वर्षीय मनीष आदिवासी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषण पुनर्वास केंद्र लेकर आई थी साथ में उसकी मां जयंती आदिवासी थी और पिता आलू गौड मजदूरी करने दिल्ली गया हुआ था।
सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता ने बताया कि मनीष ही नहीं अक्सर कुपोषित बच्चे आते हैं जिन्हें हम पोषित भोजन और इलाज देते हैं और बच्चे तंदुरुस्त होते हैं मनीष आदिवासी उसका एक उदाहरण है जिसकी बीमारी दूर हुई है और वजन तेजी से बढ़ा है।
सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता ने अपील की है कि बरसात के सीजन में बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है लिहाजा मातायें अपने बच्चों को साफ -सुथरा रखें और गंदगी से बचाएं और यदि कोई भी समस्या होती है तो अस्पताल लाकर चिकित्सीय इलाज अवश्य करायें।
Created On :   5 July 2024 1:33 PM IST