प्रकटोत्सव: विष्णु के छटवे अवतार का धूमधाम से मनेगा प्रकटोत्सव
- परशुराम जयंती पर आज से होंगे आयोजन
- निकलेंगी शोभा यात्रा
- प्रतिभाओं का होगा सम्मान
डिजिटल डेस्क, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में आज से परशुराम जयंती पर विभिन्न आयोजनों का सिलसिला शुरु होगा। ये आयोजन तीन दिनों तक वैसाख शुक्ल पंचमी तक जारी रहेंगे। इन कार्यक्रमों को लेकर पिछले लंबे समय से तैयारियां की जा रही हैं।
ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में समारोह पूर्वक होगा आयोजन
जिला ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में भगवान विष्णु के षष्टम अवतार भगवान परशुराम प्राकट्य महोत्सव आयोजन की रूपरेखा निर्धारित की गई। कार्यक्रम को सफ ल बनाने विभिन्न समितियां का गठन करके कार्य विभाजन का दायित्व एवं प्रभार सौंपा गया। बैठक में सर्वसम्मत निर्णय लिए गए कि वैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया को नंदीकेश्वर धाम बरघाट रोड सिवनी में श्रीमाता त्रिपुर सुंदरी तथा भगवान श्री परशुराम के सिद्ध मंदिर में प्रात: नौ बजे से आचार्य पंडित सोनू महाराज के आचार्यत्व में विधि विधान से अभिषेक, पूजन, अर्चन, विग्रह श्रृंगार प्रारंभ होगा। समारोह के दूसरे चरण मे भगवान श्री परशुराम की भव्य शोभायात्रा, वाहन रैली के रूप में दोपहर तीन बजे मठ मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी। शोभायात्रा में विप्र समाज के नर-नारी, निर्धारित रैली मार्ग से भ्रमण करते हुए नगरवासियों को शुभ आशीर्वाद प्रदान करेंगे। शोभायात्रा नंदीकेश्वर धाम श्री परशुराम भवन पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी। धर्मसभा को विप्र समाज के आमंत्रित विद्वानों द्वारा उदबोधित किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथियों का अभिनंदन, प्रतिभा सम्मान, समाज का प्रतिवेदन वाचन, उद्बोधन, आभार अभिव्यक्ति, प्रीति भोज के पश्चात, शाम सात बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम निर्धारित है।
छपारा में होंगे तीन दिवसीय आयोजन
छपारा के ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान श्री परशुराम का प्राकट्योत्सव हर वर्ष की तरह इस बार भी अक्षय तृतीया (वैशाख शुक्ल तृतीया) को 10 मई से प्रारंभ होकर 12 मई तक (वैशाख शुक्ल पंचमी) अर्थात आदि शंकराचार्य के प्राकट्योत्सव के दिन तक भव्य समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। प्रथम दिन 10 मई को वैनगंगा नदी तट स्थित शिव मंदिर के निकटस्थ सिद्धघाट पर अवतरण दिवस पर भगवान परशुराम का सुबह नौ बजे से दोपहर तक विधिवत वैदिक पूजन अर्चन का कार्यक्रम संपन्न होगा। दूसरे दिन 11 मई रात्रि में श्रीराम मंदिर में सुंदरकांड का पाठ एवं तीसरे दिवस 12 मई को आदि शंकराचार्य के जन्मोत्सव पर शाम के समय श्रीराम मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो सिंचाई कालोनी के समाने स्थित निजी लान पहुंचेगी। जहां जिले भर से आने वाले जिला ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं विद्वान अतिथियों की उपस्थिति में धर्मसभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ-साथ परिवार मिलन एवं सामाजिक स्नेह भोजन का आयोजन हैं।
बरघाट में होगा प्रतिभा सम्मान, निकलेगी शोभायात्रा
ब्राह्मण समाज समिति बरघाट द्वारा समाज के आराध्य भगवान परशुराम जी का प्राकट्योत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। ब्राह्मण समाज समिति अध्यक्ष पंडित शिवशंकर शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भगवान परशुराम जयंती पर सबसे पहले मढिय़ा वार्ड में स्थापित भगवान परशुराम फरसा स्थल में प्रात: नौ बजे से फरसा का विधिवत पूजन पाठ किया जाएगा। साथ ही भगवान परशुराम जी छाया चित्र का पूजन किया जाएगा। तपश्चात परशुराम वाटिका पुस्तकालय फरसा स्थल से समाज द्वारा भव्य वाहन शोभायात्रा यात्रा निकाली जाएगी जो कि कबीर गार्डन के बाजू से कान्हीवाड़ा रोड होते हुए शहीद बिन्दु कुमरे चौक पहुंचेगी जहां से मेन रोड़ से सुभाष चौक, राममंदिर, बस स्टैंड, गांधी चौक, अस्पताल के सामने, कन्या शाला के सामने से होते हुए सिवनी रोड पर राजराजेश्वरी चौक पहुंचेगी व वहां से वापस होते हुए सीधे नए बस स्टैंड के पास मंगल भवन पहुंचेगी। मंगल भवन में पूजन पाठ करके वरिष्ठजनों का उद्बोधन होगा। जिसके बाद समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जाएंगे एवं ब्राह्मण समाज के होनहार छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। जिसके बाद भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया है।
केवलारी में भी होंगे विविध आयोजन
भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर 10 मई को हवन-पूजन, शोभायात्रा, धर्म सभा, मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, सामाजिक भोज एवं विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक देव पूजन, अर्चन, हवन, आरती का कार्यक्रम होगा। 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक केवलारी नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा मां बड़ी खैरमाई मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मां बड़ी खैरमाई मंदिर में ही समाप्त होकर धर्म सभा का रूप लेगी। धर्म सभा में समाज के वरिष्ठ व विद्वतजनों के भगवान श्री परशुराम जी के जीवन चरित्र पर प्रेरक शास्रोक्तउद्बोधन होंगे। धर्मसभा के बाद शैक्षणिक सत्र 2022-23 तथा 2023-24 में कक्षा पांचवीं, आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में 60 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंकों से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले मेधावी ब्राह्मण बालक-बालिकाओं को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। तदुपरान्त प्रसाद वितरण किया जाएगा तथा विकासखण्ड के समस्त ब्राह्मण परिवारों के सामाजिक भोजन की व्यवस्था रहेगी। भोजन के पश्चात् भजन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
Created On :   10 May 2024 9:13 AM IST