Chhindwara News: मंडी में चोरी हो रहा था मक्का, गार्डों ने किया पीछा तो बरसाए पत्थर, बोरियां छोड़कर भागे

मंडी में चोरी हो रहा था मक्का, गार्डों ने किया पीछा तो बरसाए पत्थर, बोरियां छोड़कर भागे
  • बढ़ती घटनाओं के विरोध में छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ एसपी से करेगा मुलाकात
  • मंडी में चोरी हो रहा था मक्का
  • गार्डों ने किया पीछा बोरियां छोड़कर भागे

Chhindwara News: कृषि उपज मंडी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा से ही सवाल उठते आ रहे है। करोड़ों रुपए का राजस्व आय अर्जित करने वाली ए क्लास कृषि उपज मंडी में सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठती आ रही है लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। ऐसा ही मामला शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात को सामने आया जब कुछ अज्ञात मक्का की बोरियों को पार कर रहे थे। मौके पर उपस्थित लोगों को इस बात की भनक लगी तो अज्ञात इसे बीच रास्ते में छोडक़र फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कृषि उपज मंडी के पिछले हिस्से में कुछ अज्ञात बोरियां लेकर जा रहे थे यहां पर बाउंड्रीवाल नहीं होने से आसानी से अनाज चोरी हो जाता है। मौके पर उपस्थित सुरक्षा गार्डों ने इनका पीछा भी किया लेकिन यह पत्थर बरसाते हुए भाग खड़े हुए। इस दौरान अज्ञात चोरों ने बोरियां फेंककर चले गए। कृषि उपज मंडी में हुई इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। इस मामले में पहले भी छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ विरोध दर्ज करा चुका है जिसके बाद पिछली रात को हुई इस घटना के विरोध में रविवार को व्यापारी संघ एसपी से मिलकर अपनी बात रखेगा।

कैमरे भी नहीं आए काम

कृषि उपज मंडी में सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए कैमरे भी काम नहीं आए है। दरअसल जिन स्थानों से अज्ञात ने आकर बोरियां उठाकर ले गए है वहां तक कैमरे की रेंज नहीं है जिसके कारण यहां से आसानी से बोरियां पार हो जा रही है।

नहीं बन पाई बाउंड्रीवाल

कृषि उपज मंडी परिसर को कवर करने के लिए बाउंड्रीवाल की मांग उठती आ रही है। पिछले दिनों स्वीकृत हेाने के बाद ७०० मीटर बाउंड्रीवाल बन रही है लेकिन वह भी अधूरी है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बाउंड्रीवाल काम जल्द पूरा करने और अतिरिक्त बाउंड्रीवाल की मांग हो रही है।

इनका कहना है

- कृषि उपज मंडी में बाउंड्रीवाल नहीं है जिसके कारण चोरी की वारदात होती है। बार-बार सुरक्षा के लिए मांग उठाई गई है लेकिन इसमें कोई पहल नहीं हुर्ह है। अब हमारी मांग है कि कृषि उपज मंडी में अस्थायी पुलिस चौकी बनाई जाए। हमारा प्रतिनिधिमंडल एसपी से मुलाकात करेगा।

- प्रतीक शुक्ला, अध्यक्ष, छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ

Created On :   24 Nov 2024 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story