- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वणी-वरोरा मार्ग टोल फ्री करने की...
वणी-वरोरा मार्ग टोल फ्री करने की मांग को लेकर आंदोलन
By - Bhaskar Hindi |26 May 2023 6:46 PM IST
- मार्ग का पूरा नहीं हुआ निर्माण फिर भी वसूला जा रहा टोल टैक्स
- राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, भद्रावती (चंद्रपुर)। राष्ट्रीय महामार्ग 930 के वणी-वरोरा रोड के शेंबल पर स्थानीय लोगों ने टोल फ्री करने की मांग को लेकर जन आंदोलन किया गया। पूर्व जिला परिषद सदस्य तथा सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण सुर के नेतृत्व मे टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव माजरी, पाटाला, कुचना नागलोन, माणगांव रालेगांव, धोरना, शेंबल आदि गांव के लोगों के लिए टोल फ्री करने की मांग को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण अधिकारी के साथ बैठक कर ज्ञापन सौंपा। जन आंदोलन में ग्रामीणों ने वाहन के साथ भाग लिया। तीन सूत्रीय मांग में टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर अंतर्गत गांव के लोगों का टोल टैक्स फ्री किया जाए, जिन किसानों की भूमि गयी उन्हंे टोल नाके पर नौकरी दी जाए और नि:शुल्क आवागमन के पास दिए जाए। इस मांग को लेकर राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण अधिकारी चौधरी के साथ बैठक कर ज्ञापन सौंपा।
वणी-वरोरा मार्ग का कार्य अधूरा है। पाटाला के पास वर्धा नदी पर पुल का काम शुरू है। इस पुल के निर्माण में अभी और एक साल लग सकता है, बारिश का पानी नदी नाले में निकलने के लिए पाइप-लाइन बिछाई गयी वे पूरी तरह से जाम है, चेम्बर बनाए हंै लेकिन उस पर प्लेट नहीं डाली गयी है, रोड में स्ट्रीट लाइट नहीं लगे हैं| 100 प्रतिशत पौधारोपण नहीं हुआ है, नदी नाले बना रहे है लेकिन मिट्टी का ढेर वही पड़ा है। इस मार्ग के आने वाले गांव के सामने बस स्टैंड नही बना है और भी अधिक काम बाकी है लेकीन राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण ने टोल वसूली कर मनमानी रूख अपनाया है। 15 दिन में स्थानीयों को टोल मुफ्त करें अन्यथा तीव्र आंदोलन कर मार्ग बंद करने की चेतावनी दी गयी।
Created On :   26 May 2023 6:46 PM IST
Next Story