- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- गड्ढों के बीच सडक़ की तलाश, वार्ड की...
परेशानी: गड्ढों के बीच सडक़ की तलाश, वार्ड की गलियों से लेकर मुख्य मार्ग पर गड्ढों की भरमार, झटके खाने विवश वाहन चालक
- दो सौ मीटर लंबाई में 80 से ज्यादा गड्ढे
- गंज रोड पर गड्ढे से परेशान व्यापारी
- झटके खाने विवश वाहन चालक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के शहडोल में संभाग मुख्यालय में वार्ड की गलियों से लेकर मुख्य मार्ग पर वाहन चालकों को गड्ढों के बीच सडक़ की तलाश करनी पड़ रही है। आवागमन में परेशानी का आलम यह है कि लोग गड्ढों पर झटके खाकर वाहन चलाने विवश हैं। बारिश का मौसम प्रारंभ होने से पहले नगर पालिका द्वारा शहर में गड्ढों को भरने की बात कही गई पर ज्यादातर स्थानों पर हालात अभी भी जस की तस है, क्योंकि सडक़ों पर डाली गई डस्ट बारिश में बर गईं। परिवार व बच्चों के साथ आवागमन के दौरान लोग गड्ढों पर हादसे का शिकार हो रहे हैं, चोटिल हो रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, उपाध्यक्ष डोली शर्मा बताते हैं कि बारिश के बाद नगर की सडक़ों को बेहतर करने की कार्ययोजना बनी है। ज्यादातर सडक़ों की हालत सीवर लाइन निर्माण के कारण खराब हुई। अब जिन स्थानों पर सीवर लाइन का काम पूरा हो गया है, वहां जल्द से जल्द सडक़ मरम्मत का काम प्रारंभ किया जाएगा।
दो सौ मीटर लंबाई में 80 से ज्यादा गड्ढे
सोमवार शाम ली गई यह तस्वीर पुराना नगर पालिका से कमिश्नर बंगला पहुंच मार्ग की है। झूला पुल से गायत्री मंदिर के बीच लगभग दो सौ मीटर लंबाई में 80 से ज्यादा गड्ढे हैं। कुछ दिन पहले नगर पालिका ने गड्ढे भरने का दावा किया। कुछेक स्थानों पर गड्ढे भरे गए पर ज्यादातर स्थिति पूर्व की तरह है।
गंज रोड पर गड्ढे से परेशान व्यापारी
कृषि उपज मंडी कार्यालय से अर्बन बेसिक स्कूल पहुंच मार्ग पर पानी टंकी के समीप गड्ढे के कारण आसपास के व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कारोबारियों ने बताया कि सडक़ पर ज्यादा गड्ढा होने से लोग इस गली पर आना बंद कर रहे हैं, इससे कारोबार पर असर पड़ रहा है।
Created On :   18 Sept 2024 12:10 AM IST