चमकी किस्मत: गरीब किसान की चमकी किस्मत, मिला 6.65 कैरेट का हीरा

गरीब किसान की चमकी किस्मत, मिला 6.65 कैरेट का हीरा
  • गरीब किसान की चमकी किस्मत
  • गरीब किसान को मिला 6.65 कैरेट का हीरा
  • हीरा को अगली नीलामी में रखा जाएगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की धरती ने एक बार फिर से गरीब किसान की किस्मत चमका दी है। किसान देशराज आदिवासी पिता अच्छे लाल आदिवासी निवासी ग्राम गोरैया ककरहटी उम्र करीब 55 वर्ष जो पन्ना के समीप ग्राम पटी में पट्टा लेकर हीरा खदान संचालित कर रहा था।

दिनांक 21 जून 2024 को अचानक उसकी किस्मत चमक उठी जब उसे 6.65 कैरेट का हीरा मिला। किसान की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। हीरा मिलने की जानकारी जब उसके परिजनों को मिली तो सभी की खुशी का ठिकाना नही रहा। वहीं हीरा मिलने के बाद किसान देशराज उसे लेकर सीधे हीरा कार्यालय पहुंचा।

जिला हीरा कार्यालय के पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि देशराज आदिवासी को 21 जून 2024 को पट्टा जारी हुआ था जिसको आज हीरा प्राप्त हुआ है। वह हीरा उसने शाम करीब 5:30 बजे हीरा कार्यालय में आकर जमा किया। उन्होंने यह भी बतलाया कि हीरा अगली नीलामी में रखा जाएगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी देशराज आदिवासी को एक कैरेट के ऊपर का हीरा मिल चुका है। वहीं हीरा कम उज्जवल किस्म का है। इसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रूपए बताई जा रही है।

Created On :   22 Jun 2024 6:11 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story