- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना कलेक्टर ने मतदाता जागरुकता रथ...
लोकसभा चुनाव 2024: पन्ना कलेक्टर ने मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बेहतर करने की तैयारी तेज
- प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी
- 19 अप्रैल से शुरू होगा लोकसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पन्ना में लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान का प्रतिशत बेहतर हो, इसके लिये 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा विशेष मतदाता जागरुकता प्रचार वाहन चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप संघ प्रिय, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र एवं एसडीएम संजय कुमार नागवंशी भी उपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र पन्ना एवं गुनौर में यह रथ मतदाता जागरूकता के लिए भ्रमण करेंगे। लघु फिल्म, स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व और लोकतंत्र में उनके एक वोट की क्या कीमत है इसके बारे में जागरूक किया जाएगा।
Created On :   21 March 2024 11:34 PM IST