- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मध्य प्रदेश: भक्तों की परेशानी देख...
मध्य प्रदेश: भक्तों की परेशानी देख स्वयं के खर्च पर कीचड़ भरे रोड को बनाया चलने लायक, सरकार पर बरसे सज्जन सिंह वर्मा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सीहोर के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम में दर्शन करने पहुंचे पूर्व मंत्री तथा विधायक सज्जन सिंह वर्मा उस समय आर्श्चय चकित रह गये, जब उन्होंने देखा कि इस धाम के चारो तरफ कीचड़ का अंबार लगा हुआ है। इसी कीचड़ में से गुजरते हुए पंडितगण तथा हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। भक्तों की परेशानी देख वर्मा से रहा न गया तथा उन्होंने स्वयं ही डंपर तथा गिट्टी आदि बुलवाकर कीचड़ को पुरवाना प्रारंभ कर दिया। वर्मा की यह दरियादिली देख लोग हैरत में पड़ गये।
शिव भक्तों की राह में गड्ढे और कीचड़ सहन नहीं!!
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) July 25, 2023
सीहोर के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम पहुंचकर ठेकेदार तथा संसाधनों को मौके पर बुलाकर हाथों-हाथ सड़क का काम प्रारंभ किया।#KubereshwarDham #Bholenath #PanditPradeepMishraJi #MadhyaPradesh #JaiShiv #ShivBhakti #Mahakal #Congress pic.twitter.com/wqKciSBqvh
बता दें कि पावन श्रावण मास में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देशभर से यहां आते हैं। यहां की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं तथा चारों तरफ कीचड़ और दल-दल की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में मंदिर में दर्शन करने आने वाले लाखों शिवभक्तों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में विपक्षी पार्टी कांग्रेस के विधायक सज्जन वर्मा ने आगे आकर गड्डों और दल-दल में तब्दील हुई सड़क को अपने स्वयं के खर्चे पर तुरंत ही साजो सामान बुलवाकर चलने लायक बनवाया।
#सीहोर के प्रसिद्ध #कुबेरेश्वर_धाम पहुंचकर ठेकेदार तथा संसाधनों को मौके पर बुलाकर हाथों-हाथ सड़क का काम प्रारंभ किया।@sajjanvermaINC @INCIndia @INCMP @ChouhanShivraj #sehore #MPElection2023 @BJP4India @BJP4MP #Elections2023 #politics #MPPolitics pic.twitter.com/LbzhUQlBTt
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) July 25, 2023
दरअसल पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा अचानक कुबेरेश्वर धाम पहुंचे थे। तब उन्होंने देखा कि सावन मास जहां भोले की भक्ति के लिये लोगों का हुजुम उमड़ पड़ता है, वहां पर जहां देखे सड़क दल-दल और गड्डों में तब्दील हो चुकी थी। जिसके कारण भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस आशय की शिकायत वर्मा के पास पूर्व से ही आ रही थी। वर्मा ने रास्ते से ही किसी ठेकेदार को फोन लगाकर डंपर तथा अन्य संसाधनों के साथ कुबेरेश्वर धाम पहुंचने को कहा तथा स्वयं भी वहां पहुंच कर सड़कों का सुधार कार्य प्रारंभ कराया।
#सीहोर: शिव भक्तों की राह में गड्ढे और कीचड़ सहन नहीं - सज्जन सिंह वर्मा#कुबेरेश्वर_धाम @sajjanvermaINC @INCIndia @INCMP @ChouhanShivraj #sehore #MPElection2023 @BJP4India @BJP4MP #Elections2023 #politics #MPPolitics pic.twitter.com/XrpoBsnCHN
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) July 25, 2023
गौरतलब है कि पहले भी कुबेरेश्वर धाम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश की सरकार सोती रही और लगातार यहां आने वाले श्रद्धालु अव्यवस्थाओं का शिकार होते रहे। मंगलवार को वर्मा ने अपने ट्वीट में इस पूरे मामले पर दुख प्रकट किया। उन्होंने लिखा था कि इस तरह की चीजें देखकर मन बड़ा व्यथित होता है। सरकार के पास कौन से संसाधनों की कमी है? धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों ने धर्म को अपने स्वार्थ का साधन बना लिया है।
Created On :   25 July 2023 8:58 PM IST