मध्य प्रदेश: ग्राम मसुरहाई में शक्ति केन्द्र की बैठक में शामिल हुये राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

मध्य प्रदेश: ग्राम मसुरहाई में शक्ति केन्द्र की बैठक में शामिल हुये राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
झूठे वादे नहीं, भाजपा जनता के लिये काम करती है : गोविंद सिंह राजपूत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मसुरहाई में शक्ति केन्द्र की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुये। मंत्री राजपूत ने सभी कार्यकर्ताओं का भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल बेमिशाल रहे हैं, जिसमें हर वर्ग के लिये योजनायें बनाई गईं और सभी वर्ग इन योजनाओं से लाभांवित हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच और जनकल्याणकारी योजनाओं से पूरे विश्व में भारत एक नई शक्ति के रूप में उभरा है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कदम से कदम मिलाने वाले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान हैं जिनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश को ऊंचाईयों तक पहुंचाया है। मंत्री राजपूत ने कहा कि भाजपा झूठे वादे नहीं करती बल्कि काम करके दिखाती है। लाड़ली बहना योजना में सभी बहनो को 1000 की राशि दी जा रही है, यह राशि आगामी समय में बढ़कर 3000 तक हो जायेगी जिससे हमारी बहनों के लिये अपने दैनिक कार्यों में बहुत मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर भाजपा द्वारा किसानों के लिये किसान सम्मान निधि दी जा रही है जो अब तक किसी सरकार ने नहीं दी। भाजपा द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं योजनों से आम जन को जोड़ने का कार्य हमारे भाजपा के कार्यकर्ताओं का है जो घर घर जाकर भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन को दें तथा जो हितग्राही योजनाओं से नहीं जुड़ पाये है उन्हें योजनाओं से जोड़ें। सभी कार्यकर्ताओं के साथ राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भोजन किये।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमल पटैल, सुरखी प्रभारी डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, विस्तारक अनुराग पाठक, सरपंच जगदीश साहू, सुरेन्द्र उपाध्याय, दातार सिंह मीणा, बसंत मीणा, सुरेश अहिरवार, दीपक पटैल, रामजी ठाकुर सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

Created On :   13 Jun 2023 6:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story