- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मध्य प्रदेश: सरकार बनाने में गोविंद...
मध्य प्रदेश: सरकार बनाने में गोविंद सिंह की अहम भूमिका रही, अब उनको 51 हजार वोटों से जिताना है - भूपेंद्र सिंह
- यह चुनाव हार-जीत का नहीं, बल्कि आपके आशीर्वाद से रिकॉर्ड मतों से जीतने का है : गोविंद सिंह
- सागर में 1 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा विभिन्न समाजों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को होटल रॉयल पैसेल किला कोठी में क्षत्रिय, कायस्थ, कपूर, ओसवाल और जाट समाज का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह शामिल हुए। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सागर सांसद राजबहादुर सिंह और करनाल (हरियाणा) सांसद संजय भाटिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने समाज के बुजुर्गों का स्वागत-सम्मान पुष्प वर्षा करते हुए आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। यह समाज देश, धर्म, संस्कृति और स्वाभिमान पर मर मिटने वाली समाज है। अगर देश की रक्षा करने वाली कोई समाज है तो वो क्षत्रिय समाज है। ऐसी समाज को मेरा नमन। आज मैं जहां भी हूं, आप सभी के आशीर्वाद से हूं। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप हम सभी के गौरव हैं। वे चाहते तो अकबर से राजीनामा कर अपनी रियासत और राजभोग भोग सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया, जबकि क्षत्रिय राजा मान सिंह ने अपना स्वाभिमान बेचकर मुगलों से समझौता किया और अपमानजनक जीवन जिया। मंत्री सिंह ने बताया कि सागर में 1 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसका टेंडर हो चुका है और राशि भी आ चुकी है। जल्द ही प्रतिमा का लोकार्पण समाजजनों की उपस्थित में होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने निर्णय लिया है कि महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश रखा जाएगा और रानी पद्मवती का भव्य स्मारक भोपाल के मनुआभान टेकरी पर बनाया जाएगा। अगर कोई पार्टी संस्कृति के पुनर्निर्माण का काम रही है तो वह भारतीय जनता पार्टी है।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार धर्म, समाज और संस्कृति को स्थापित करने का काम कर रही है। मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में आटे के लिए गोलियां चल रही है, जबकि देश के प्रधानमंत्री 40 करोड़ लोगों को निशुल्क अनाज देने का काम कर रहे हैं। मंत्री सिंह ने कहा कि बारिश न होने से फसलें खराब हो रही है, लेकिन किसान चिंता न करें। सरकार की ओर से गोविंद भाई और मैं यहां मौजूद हैं, आपको पर्याप्त राहत दी जाएगी। सरकार ने 31 अगस्त तक के बिजली बिलों को माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नही हैं। वोट के दलाल दिग्विजय सिंह समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। मंत्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में गोविंद सिंह राजपूत की अहम भूमिका रही है। इसलिए इस बार आप सभी को गोविंद भाई के लिए 51 हजार मतों से विजयी बनाना है। मंत्री सिंह ने इसका संकल्प भी उपस्थित समाजजनों को दिलाया।
सम्मान समारोह में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि क्षत्रिय समाज का इतिहास रहा है कि उन्होंने राष्ट्र सम्मान, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। यह वो समाज है, जो कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करती। यह वही समाज है, जिसने एक बार कोई संकल्प ले लिया तो उसे पूरा करती ही है। ऐसी समाज को मेरा कोटी-कोटी नमन है। मंत्री राजपूत ने कहा कि 500 साल से भगवान श्रीराम अयोध्या के टेंट में विराजमान थे। कांग्रेस मंदिर नहीं बनवा पाई, लेकिन यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे हौसले और साहस के साथ कर रहे हैं। नए साल में यह भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने समाजजनों से कहा कि आराध्य श्रीराम के दर्शन करने के लिए आप चिंता न करें। मुझे दो ट्रेनें लगानी पड़ी तो लगाएंगे, लेकिन आप सभी को भगवान श्रीराम के दर्शन कराने जरूर ले जाऊंगा। आपको लाने ले जाने की जिम्मेदारी मेरी है। यहां ऐसा भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है, जिससे दुनिया भर के लोग देखने के लिए आएंगे। मंत्री राजपूत ने कहा कि विकास कार्य के लिए मुझे काफी कम समय मिला। जब मैं कांग्रेस में था तो कमलनाथ कहते थे कि विकास के लिए कोई पैसा नहीं है। जब भाजपा में आया तो विकास के द्वार खुल गए। आज सुरखी क्षेत्र में 15 हजार करोड़ के काम चल रहे हैं। कोरोना काल के दौरान मैंने और पूरे परिवार ने सुरखी क्षेत्र के हर एक जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने का काम किया है। इस दौरान कोरोना जैसी महाबीमारी से ग्रस्त तक हो गए, लेकिन आप सभी के आशीर्वाद से उस बीमारी को हरा दिया। मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी क्षेत्र में सड़कें, स्कूल, पानी, बिजली कुछ नहीं था, लेकिन आज सब कुछ है। शुद्ध पेयजल घर-घर तक टोटी से पहुंचाने का काम किया जा रहा है। अब माताओं-बहनों को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सुरखी में इस बार चुनाव हार-जीत का नहीं, बल्कि आप सभी के आशीर्वाद से रिकॉर्ड मतों से जीतने का है।
कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि जन आशीर्वाद रैलियों से विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चाहे 2023 का चुनाव हो या 2024 का लोकसभा चुनाव हो। आपके समर्थन से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। करनाल (हरियाणा) सांसद संजय भाटिया ने कहा कि राजस्थान में भाटी राजपूत होते हैं, इस नाते में आपका भाई हूं। यहां आपकी इतनी उपस्थिति देखकर आपने गोविंद भाई को यहीं पर जिता दिया है। क्षत्रिय समाज देश की आन-बान शान है। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है, जिसने हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई है। इस तरह अनवरत विकास के लिए आप सभी भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत के साथ जिताएं। समारोह में क्षत्रिय समाज अध्यक्ष हरीराम सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, एडवोकेट कृष्णवीर सिंह ठाकुर, बलराम सिंह पिपरिया, हेमंत सिंह जाहर सिंह समेत बड़ी संख्या में समाजजन और पदाधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   3 Sept 2023 10:29 PM IST