- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मोटरसाइकिल में आमने-सामने की...
Kotma News: मोटरसाइकिल में आमने-सामने की भिड़ंत, 2 की मौत, 2 घायल
- सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
- 2 लोग हुए घायल, इलाज जारी
- कोलमी मोड़ के पास दो मोटरसाइकिलें भिड़ गईं
Kotma News। फुनगा चौकी अंतर्गत कोलमी मोड़ के पास रविवार की शाम 7 बजे दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने के कारण मौके पर ही 2 युवकों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि कोलमी मोड़ के पास दो मोटरसाइकिलें भिड़ गईं। जिससे घटना स्थल पर ही दोनों वाहन के चालक संदीप 30 वर्ष पिता सूरज पटेल निवासी रक्सा व दूसरे बाइक चालक प्रभात सिंह राठौर 18 वर्ष पिता नरेंद्र सिंह राठौर निवासी कोलमी की मौत हुई। घायलों में कार्तिक विश्वकर्मा 17 वर्ष पिता गणेश विश्वकर्मा एवं घनश्याम पाव 17 वर्ष पिता सुखसेन पाव दोनों कोलमी निवासी हैं।
मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 एमई 0506 को संदीप 2 लोगों को बैठाकर रक्सा से फुनगा जा रहा था, दूसरी मोटरसाइकिल सीजी 16 सीए 8236 से प्रभात फुनगा से कोलमी जा रहा था। हादसा इतना भीषण था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा बनाकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
Created On :   10 Dec 2024 12:35 AM IST