Shahdol News: 600 की आबादी वाले आदिवासी गांव में नहीं पहुंची बिजली, 80 किलोमीटर की दूरी तय कर कई बार समस्या लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण

600 की आबादी वाले आदिवासी गांव में नहीं पहुंची बिजली, 80 किलोमीटर की दूरी तय कर कई बार समस्या लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण
  • समस्या लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण
  • आदिवासी गांव में नहीं पहुंची बिजली
  • बिजली नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती

Jaitpur/Shahdol News। छह सौ की आदिवासी आबादी वाले गांव मिठौरी के ग्रामीण गांव में बिजली नहीं पहुंचने से परेशान हैं। ग्राम पंचायत छतई के इस गांव के लोगों ने बिजली की मांग लेकर कई बार 80 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय शहडोल पहुंचे। कलेक्टर से लेकर दूसरे अधिकारियों को परेशानी बताई। गांव तक बिजली पहुंचाने की मांग रखी। गांव में विधायक आए तो उन्हें भी परेशानी बताई।

विधानसभा चुनाव के समय बिजली की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार भी किया। तब यह कहकर मतदान करवा दिया गया कि दो माह में गांव में बिजली पहुंच जाएगी पर चुनाव के एक साल बाद भी गांव तक बिजली नहीं पहुंची। गांव के सरपंच लाला सिंह, ग्रामीण शिवशंकर, राम सिंह व सत्तू सिंह गोड़ सहित अन्य ग्रामीण बताते हैं कि उनके द्वारा परेशानी बताने पर हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला।

बिजली नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है। पहले तो केरोसीन मिल जाती थी और काम चल जाता था। अब केरोसीन मिलना भी बंद हो गया। गांव जंगल से घिरा है इसलिए समस्या और ज्यादा है। गांव तक बिजली पहुंचना जरुरी है।

Created On :   15 Nov 2024 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story