Chhindwara News: सौंसर में भीषण सडक हादसा, बेलगाम कार की टक्कर से छिंदवाड़ा के दो युवकों की मौत, एक गंभीर

सौंसर में भीषण सडक हादसा, बेलगाम कार की टक्कर से छिंदवाड़ा के दो युवकों की मौत, एक गंभीर
  • दूसरे हादसे में युवक ने तोड़ा दम, दो बच्चे गंभीर
  • छिंदवाड़ा के दो युवकों की मौत
  • दुर्घटना में एक गंभीर रूप से घायल

Chhindwara News। सौंसर थाना क्षेत्र के आमला डिपो के समीप शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवकों में से एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी। दूसरे युवक की जिला अस्पताल लाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। तीसरे युवक को नागपुर रेफर किया गया है।

सौंसर पुलिस ने बताया कि छिंदवाड़ा मुख्यालय के पास स्थित मोहरली के आदिवासी कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय शुभम पिता बसंत मरकाम शुक्रवार रात को अपने साथ पुताई पुट्टी का काम करने वाले कुकड़ा जगत निवासी 24 वर्षीय सौरभ पिता सुरेन्द्र यादव और अभय पिता राजेश इवनाती के साथ शुक्रवार रात बाइक से जामसांवली मंदिर जाने निकला था। नागपुर रोड स्थित फॉरेस्ट के आमला डिपो के समीप एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीनों युवकों को टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रुप से घायल शुभम मरकाम की मौके पर मौत हो गई थी। गंभीर रुप से घायल सौरभ और अभय को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल लाते वक्त सौरभ यादव ने भी दम तोड़ दिया। अभय की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफर किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

दीपावली में ही खरीदी थी बाइक-

बताया जा रहा है कि घरों में पुताई-पुटटी का काम कर शुभम परिवार का भरणपोषण करता था। शुभम ने दीपावली पर ही नई बाइक खरीदी थी। उसी बाइक से वे जामसांवली मंदिर जा रहे थे, और रास्ते में सडक़ हादसे का शिकार हो गए।

शुभम की मौत से सदमे में मां और गर्भवती पत्नी-

शुक्रवार देर रात शुभम की मौत की खबर उसके घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। शुभम की मां कविता और उसकी गर्भवती पत्नी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि शुभम अब इस दुनिया में नहीं रहा। मां और पत्नी अभी भी सदमे से बाहर नहीं आ पाए है। परिवार में शुभम की मां कविता, पत्नी, दो साल का बच्चा, दो छोटे भाई है। शुभम की मां कविता पर तो दु:ख का मानो पहाड़ टूट पड़ा। वर्षों पहले पति की मौत हो गई। घरों में काम कर बच्चों को जैसे-तैसे पालकर बड़ा किया। अब सडक़ हादसे में जवान बेटे को खो दिया। कविता पर पूरे परिवार की जवाबदारी है।

दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, दो बच्चे गंभीर-

इधर शनिवार शाम को नागपुर रोड स्थित ग्राम जाम के समीप दो दुपहिया वाहनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार नांदनवाड़ी के ग्राम छावड़ी निवासी 35 वर्षीय सुभाष उईके की मौके पर मौत हो गई। सुभाष के साथ उसका भतीजा 6 वर्षीय अनिकेत और 3 वर्षीय प्रिंस की हालत बेहद गंभीर है। दूसरी बाइक सवार हेमराज को भी गंभीर चोट आई है। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर, एयर बैग ने बचाई जान-

शनिवार शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत है कि कार के एयर बैग खुल गए और गाड़ी में सवार दोनों युवकों की जान बच गई। हादसे का शिकार हुए सत्यम डोंगरे ने बताया कि वह अपने दोस्त अमित बारस्कर के साथ मोहखेड़ की ओर जा रहे थे, तभी इमलीखेड़ा बाइपास पर शिकारपुर की ओर आ रहे हैं तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार का एयर बैग खुलने से दोनों को मामूली चोट आई हैै। अमित कार में फंस गया था जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।

Created On :   10 Nov 2024 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story