- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कवर्ड कैम्पस में एक रात में चार...
Chhindwara News: कवर्ड कैम्पस में एक रात में चार घरों को बनाया निशाना, सीटीवी फुटेज में कैद चोर, नकाब पहनकर घरों में घुसे थे, कपड़े, गहने, वाहन ले उड़े
- कवर्ड कैम्पस में एक रात में चार घरों को बनाया निशाना
- सीटीवी फुटेज में कैद चोर
- नकाब पहनकर घरों में घुसे थे
Chhindwara News। देहात थाना क्षेत्र के गुरैया स्थित अष्टविनायक फेज-2 कवर्ड कैम्पस में एक रात में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। तीन घरों से कपड़े, जेवर सहित कीमती सामान चोर ले उड़े वहीं एक घर से दो बाईक चुराई गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लावारिस हालत में दो बाईक जब्त की है। फुटेज के आधार पर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार गुरैया स्थित कवर्ड कैम्पस अष्टविनायक रेसीडेंसी में बीती रात चोरों ने धाबा बोला। चेहरे पर नकाब लगाकर दबेपांच घुसे चोरों ने सूने घरों के ताले चटकाए। घर के अंदर एक-एक कमरे को तलाशा। कपड़े, गहने, नगदी व कीमती सामान जो भी हाथ लगा ले उड़े। इसी तरह एक घर में गहरी नींद में सो रहे परिवार के आंगन से दो बाईक चुरा ले गए। तीन परिवारों ने थाने में सूचना दी है। पुलिस ने घटना स्थल की जांच की। कवर्ड कैम्पस के पास ही लावारिस हालत में चोरी के वाहन मिल गए हैं। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।
फुटेज में दिखे आरोपी, चेहरा ढके हुआ था
पीडि़तों के घर से मिले सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों का चेहरा ढका हुआ था। इनकी संख्या चार से ज्यादा बताई जा रही है। चोरी की वारदात सोमवार रात 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है।
दहशत में है परिवार, गश्त की उठी मांग
इस कॉलोनी में बुजुर्ग दंपति व सिंगल फेमिली ज्यादा रहती हैं। साल 2019 में भी केके वर्मा के घर चोरी हुई थी, इसके बाद यह सोमवार रात चोरों ने फिर इस घर को भी निशाना बनाया। एक रात में चार घरों में चोरी की वारदात से कालोनी के रहवासी दहशत में है। पीडि़तों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने व पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
इनके घरों को बनाया निशाना
अष्ठविनायक रेसीडेंसी फेज-2 में रहने वाले केके वर्मा, कैलाश नुन्हारिया, इमानुएल एम डेनियल और नीरज यादव के घर चोरी की वारदात सामने आई है। केके वर्मा के घर यह दूसरी बार अटैक हुआ है। इसके पूर्व हुई चोरी के आरोपी अब तक नहीं मिले।
इनका कहना है
तीन घरों में चोरी होने की सूचना मिली थी। एक घर से बाईक चोरी हुई थी, जो कि लावारिस हालत में मिली है। फुटेज के आधार पर संदेहियों की तलाश जारी है।
गोविंद राजपूत, टीआई देहात
Created On :   11 Dec 2024 12:22 AM IST