विश्व आत्महत्या निषेध दिवस: कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को किया गया जागरूक

कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को किया गया जागरूक
  • कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को किया गया जागरूक
  • तनाव मुक्त जीवन के लिए भी वातावरण का निर्माण जरूरी है
  • आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। मध्य प्रदेश के अजयपाल आनंद क्लब के तत्वाधान में विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर कृषि उपज मण्डी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर आत्महत्या की घटनायें न हों इसको लेकर लोगों को जागरूक किये जाने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान आत्महत्या के विभिन्न कारणों से उत्पन्न स्थितियों पर चर्चा की गई और इसके निदान पर भी प्रभावी तरीके से बात रखी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम अजयगढ संजय कुमार नागवंशी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यापर्ण कर किया गया। मास्टर ट्रेनर्स सीता चतुर्वेदी द्वारा विश्व आत्महत्या निषेध दिवस के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में एसडीएम संजय कुमार नागवंशी द्वारा आत्महत्या निषेध दिवस के बारे में जानकारी देते हुए आत्महत्याओं की बढती घटनाओं पर चिंता जाहिर की तथा कहा कि बीमारी अवसाद जैसे कारण हैं जो आत्महत्या की वजह बन रहे हैं। जीवन में बढता तनाव सहित अन्य ऐसे कारण हैं जो आत्महत्या की वजह के रूप में सामने आ रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए बीमारी, अवसाद से पीडितों को उचित उपचार मिलना चाहिए जिसके साथ ही साथ तनाव मुक्त जीवन के लिए भी वातावरण का निर्माण जरूरी है।

कार्यक्रम में उपयंत्री साधना मिश्रा द्वारा कविता के माध्यम से अपने सुझाव रखे। कार्यक्रम का सफल संचालन ऋषभ सिंह सेंगर द्वारा किया गया। विश्व आत्महत्या निषेध दिवस के कार्यक्रम मेंं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र सहित कमलेश कुमार गुप्ता, सचिव सुजीत सिंह सेंगर, रामप्रसाद पाल, महेश कुमार गुप्ता, मुख्तार अली, बाल कृष्ण रैकवार, रोहित रैकवार, राजू कौंदर, रजनी कौंदर सहित सभी कर्मचारी एवं पत्रकार हरकिशोर वाजपेयी उपस्थित रहे।

Created On :   11 Sept 2024 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story