- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- यात्री बस और क्लिंकर लेकर जा रहे...
सड़क दुर्घटना: यात्री बस और क्लिंकर लेकर जा रहे ट्रक के बीच हुई टक्कर, कोई हताहत नहीं, पन्ना-सतना मार्ग देवेन्द्रनगर थाना सीमा क्षेत्र राजादहार के पास हुई घटना
- पन्ना-सतना मार्ग देवेन्द्रनगर थाना सीमा क्षेत्र राजादहार के पास हुई घटना
- यात्री बस और क्लिंकर लेकर जा रहे ट्रक के बीच हुई टक्कर
- घटना में कोई हताहत नहीं
डिजिटल डेस्क, ब्यूरो पन्ना। मध्य प्रदेश में पन्ना के जेके सीमेन्ट से क्लिंकर लोडकर शंकरगढ इलाहाबाद जा रहा ट्रक और इलाबाद से देवेन्द्रनगर की ओर से पन्ना होते हुए सागर जाने वाली एक यात्री बस के बीच शनिवार की रात्रि को करीब पौने ग्यारह बजे आमने-सामने की टक्कर हो गई। ट्रक क्रमांक NL-01-AH-9991 तथा बस क्रमांक MP-15-ZG-7555 के बीच हुई इस टक्कर में कोई भी चोटिल नहीं हुआ हालांकि बस और ट्रक के टकरा जाने से दोनों वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से नुकसान हो गया।
घटना की रिपोर्ट ट्रक चालक तथा बस चालक द्वारा देवेन्द्रनगर थाने में दर्ज कराई गई है। बस चालक भरत प्रजापाति धनीराम प्रजापति उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम बरा थाना तहसील बंडा जिला सागर द्वारा ट्रक चालक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसकी बस को ट्रक चालक द्वारा टक्कर मारने से बस के सामने का काँच टूट गया डेश बोर्ड में नुकसान हुआ है बस में बैठी किसी भी सवारी व उसे किसी भी प्रकार कोई चोट नहीं आई है।
बस में करीब 50 हजार रूपए का नुकसान हुआ है। ट्रक वही पडा है वहीं घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए ट्रक चालक सुहैब पिता कामिल उम्र 22 वर्ष निवासी धन्सारी थाना ककरौली जिला मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि बस चालक द्वारा तेज रफ्तार पूर्वक लापरवाही पूर्वक बस को चलाते हुए बस से ट्रक के सामने से टक्कर मार दी गई। जिससे ट्रक के सामने का कांच टूट गया है तथा साइड ग्लास को नुकसान हुआ है गाडी में करीब 40 हजार रूपए का नुकसान हुआ है। बस चालक तथा ट्रक चालक की रिपोर्ट पर देवेन्द्रनगर थाने में पुलिस द्वारा पृथक-पृथक मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   8 Sept 2024 10:39 PM IST