हरिद्वार में चंडीदेवी मंदिर परिसर के पास भूस्खलन से दुकानों का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त
- सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन ने श्रद्धालुओं की मंदिर में आवाजाही पर रोक लगा दी है
- पिछले सप्ताह भी हवेली का एक हिस्सा गिर गया था
- इस दौरान स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों से सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की थी
डिजिटल डेस्क, हरिद्वार। मंगलवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण चंडी देवी मंदिर परिसर के पास भूस्खलन होने से कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन ने श्रद्धालुओं की मंदिर में आवाजाही पर रोक लगा दी है। चंडी देवी रोपवे को भी बंद कर दिया गया है।
लगातार हो रही भारी बारिश के चलते चंडी देवी मंदिर परिसर में बनी दुकानों के नीचे भूस्खलन होने की सूचना पर पुलिस, राजस्व व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने दुकानों को खाली करवाकर दुकानों में रखा सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके अलावा ज्वालापुर के मौहल्ला पाठकवाड़ा में एक पुरानी हवेली भरभरा गिर गई, जिससे बिजली का एक पोल टूट गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
पिछले सप्ताह भी हवेली का एक हिस्सा गिर गया था। नगर निगम के अधिकारियों ने मोहल्ले का दौरा कर हालात का जायजा लिया था। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों से सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की थी।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Aug 2023 9:43 AM IST