फर्जी डकैती कांड: जेई व ऑपरेटर कर रहे थे पुलिस को गुमराह, पड़ताल में चोरी का मामला उजागर, दो दिन पहले ही हुई थी घटना

जेई व ऑपरेटर कर रहे थे पुलिस को गुमराह, पड़ताल में चोरी का मामला उजागर, दो दिन पहले ही हुई थी घटना
  • जेई व ऑपरेटर कर रहे थे पुलिस को गुमराह
  • पड़ताल में चोरी का मामला उजागर
  • दो दिन पहले ही हुई थी घटना

Chhindwara News: 132 केव्ही उपकेन्द्र पटनिया में 6 से 7 लोगों द्वारा बंदूक व लोहे की रॉड के दम पर 9 नग कॉपर आइसोलेटर की डकैती का मामला रविवार को सामने आया था। जिसकी शिकायत विभागीय कर्मचारियों द्वारा सांवरी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी। लेकिन इस डकैती के मामले को पुलिस पड़ताल में दूसरे दिन ही फर्जी साबित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेई आदेश मर्सकोले व ऑपरेटर रामप्रसाद गाडरे व नितेश पवार तथा सुरक्षा गार्ड नंदकिशोर चंद्रवंशी ने मिलकर विभाग के साथ ही पुलिस को भी गुमराह कर रहे थे। दरअसल उपकेन्द्र से 9 नग कॉपर आइसोलेटर की चोरी दो दिन पहले ही 13 मार्च की रात हो गई थी। जिसे 14 मार्च को ड्यूटी पर आए कर्मचारियों ने देख लिया था। अपनी ड्यूटी में घटित उक्त चोरी की घटना को छुपाने तथा नौकरी से निकाले जाने के डर से माले को डकैती का रूप दिया गया।

शौचालय में बंद करने की साजिश

जेई आदेश मर्सकोले व ऑपरेटर के साथ ही सुरक्षा कर्मियों ने मिलकर शौचालय में बंद करने एवं स्टोर रूम से कॉपर आइसोलेटर लूटने की घटना की सजिश रची गई। ताकि विभागीय अधिकारियों के साथ ही पुलिस भी मामले में उलझ जाए। लेकिन चारों सातिर कर्मचारियों की पोल खुल गई।

इनका कहना है

विभागीय कर्मचारी यदि मामले में दोषी पाए जाते हैं तो जो भी कार्यवाही बनती है वह विभाग के द्वारा की जाएगी। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

-दीपक कुमार पारधी

कार्यपालन यंत्री ट्रांस्को

यदि विभागीय कर्मचारी दोषी पाए जाते है तो उन पर विभागीय कार्यवाही निश्चित रूप से की जाएगी। अभी मामला जांच में चल रहा है।

-अंजु धुर्वे एई ट्रांस्को

Created On :   19 March 2025 1:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story