Shahdol News: जमीन अधिग्रहण का 8 माह में 4 बार मांगा प्रस्ताव, अब 9 माह से मामला ठंडे बस्ते में
- मुख्यमंत्री ने शहडोल दौरे में भी हवाई सुविधा पर दिया था जोर
- कटकोना, लालपुर और पिपरतरा में जमीन अधिग्रहण
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा की थी
Shahdol। शहडोल एयरपोर्ट निर्माण के लिए विमानन विभाग ने 13 जुलाई 2023 से 5 फरवरी 2024 तक आठ माह में चार बार पत्र लिखकर जिला प्रशासन से जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव मांगा। जानकर ताज्जुब होगा कि जिला प्रशासन द्वारा विमानन विभाग को 74.364 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण के लिए 7 मार्च 2024 को प्रस्ताव भेजा तो 9 माह में विमानन विभाग के अधिकारियों ने जवाब ही नहीं दिया।
शहडोल में एयरपोर्ट निर्माण के मामले में उदासीन रवैये का यह आलम तब है जब 15 नवंबर को शहडोल दौरे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी लोगों को हवाई सुविधा दिलाने पर जोर दे चुके हैं। यहां सीएम ने कहा था कि किसी को इलाज के लिए हवाई सुविधा की जरूरत पड़े और इंदौर, भोपाल, दिल्ली पहुंचाना पड़े तो आप आयुष्मान कार्ड दिखा देना। हवाई जहाज के माध्यम से उनको इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। खासबात यह है कि शहडोल में एयरपोर्ट निर्माण में लेटलतीफी से केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान में शहडोल को शामिल किए जाने के बाद भी लोगों को हवाई सुविधा मिलना फिलहाल मुश्किल दिख रहा है।
कटकोना, लालपुर और पिपरतरा में जमीन अधिग्रहण
शहडोल जिला प्रशासन द्वारा 7 मार्च को भेजे गए प्रस्ताव में कटकोना में 25.918 हेक्टेयर कुल जमीन में 21.118 हेक्टेयर निजी जमीन, पिपरतरा में 8.678 हेक्टेयर में 2.92 हेक्टेयर निजी और लालपुर में 39.768 हेक्टेयर में 20.039 हेक्टेयर निजी जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजा गया है। तीन गांव में 74.364 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण में 44.077 हेक्टेयर निजी जमीन भी अधिग्रहित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है
विधायक द्वय बोले जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शहडोल पहुंचे तो एयरपोर्ट निर्माण और बाणसागर का पानी शहडोल में देने की मांग प्रमुखता से रखा गया। सीएम ने दोनों ही मांगों को पूरा करने की घोषणा की है। शहडोल में एयरपोर्ट निर्माण लोगों की बड़ी जरूरत है।
Created On :   21 Nov 2024 10:11 AM IST