जनजागृति हेतु कार्यक्रम: अनुकूल जीवन शैली अपनाना आवश्यक : कुलगुरु प्रो. सुरेश
- एमसीयू में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजन
- प्रदुषण की गुणवत्ता का परीक्षण कार्यक्रम
- पर्यावरण की समस्याओं का समाधान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी प्रकोष्ठ द्वारा जलवायु, वाहन एवं ध्वनि प्रदुषण की गुणवत्ता का परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि. के कुलगुरु प्रो.डॉ. के.जी.सुरेश ने की। मुख्य अतिथि म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल के क्षेत्रीय अधिकारी इंजी. बृजेश शर्मा थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलगुरु प्रो.सुरेश ने कहा कि वर्तमान भागदौड़ भरे जीवन में हमारी दिनचर्चा बहुत बिगड़ गई है , इसलिए अनुकूल जीवन शैली अपनाना बहुत आवश्यक है।
लाइफ स्टाइल फॉर इनवायरमेंट थीम के अंतर्गत मिशन लाइफ पर आधारित इस कार्यक्रम में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने जनजागृति हेतु कार्यक्रम एवं जल गुणवत्ता,वायु,ध्वनि स्तर मॉनीटरिंग, एवं वाहन उत्सर्जन मापन पर चर्चा की गई। जिसमें सस्टैनेबल खाद्य प्रणाली अपनाने, ऊर्जा सरंक्षण, जल संरक्षण, सिंगल यूस प्लास्टिक का बहिष्कार,सेहतमंद जीवन शैली अपनाने, ई- वेस्ट को कम करने, कूड़ा कचरा कम करने व अपशिष्ट प्रबंधन पर प्रस्तुतिकरण दिया गया ।
कार्यक्रम में मिशन लाइफ से संबंधित सात प्रकार के सेक्टर्स में 75 तरह की कार्रवाइयों के बारे में जानकारी प्रदान की गई । मिशन लाइफ का उद्देश्य है व्यक्तिगत जीवन शैली में परिवर्तन से पर्यावरण की समस्याओं का समाधान करना हैं। कार्यक्रम में संबंधित साहित्य, स्टिकर, ब्रोशर्स, पम्प्लेट के साथ ही कपड़े के झोलों का वितरण प्रतिभागियों के बीच किया गया।
कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. डॉ. अविनाश बाजपेयी, जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग, कार्यक्रम संयोजक एवं निदेशक प्रकाशन डॉ. राकेश पाण्डेय, एसो.प्रोफेसर डॉ. मनोज पचारिया, म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल के वरिष्ठ रसायनज्ञ जैनेंद्र चंदेल एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे l
Created On :   18 May 2024 3:36 PM IST