बिहार: फेरीवाला कपड़ा बेचने की आड़ में बेच रहा था शराब, गिरफ्तार
- शराबबंदी वाले बिहार में पर्व त्योहार के मौसम में शराब तस्करों की सक्रियता भी बढ़ जाती है
- इस दौरान शराब तस्कर कई नए तरीके भी ढूंढ लेते हैं
- ऐसा ही मामला गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र में देखने को मिला
डिजिटल डेस्क, गोपालगंज। शराबबंदी वाले बिहार में पर्व त्योहार के मौसम में शराब तस्करों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। इस दौरान शराब तस्कर कई नए तरीके भी ढूंढ लेते हैं। ऐसा ही मामला गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जब पुलिस ने एक फेरी वाले के पास से 30 लीटर शराब बरामद की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फेरीवाला कपड़ा बेचने की आड़ में शराब की तस्करी कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एक फेरीवाले को शक के आधार पर रोक लिया और मोटर साइकिल में बंधे उसके कपड़े के बंडल की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस भी चौंक गई। इसमें अलग से तहखाना बनाकर शराब की बोतलें रखी गई थी।
अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रांजल ने बताया कि फेरीवाले को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान चंदन टोला निवासी शहाबुद्दीन अली के रूप में की गई है। इसके पास से 30 लीटर शराब और 15,000 रुपया बरामद किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2023 5:32 PM IST