गुना बस हादसा: परिवहन आयुक्त, कलेक्टर और एसपी पर गिरी गाज
डिजिटल डेस्क, भोपाल/गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार की रात हुई हृदय विधायक घटना के बाद जहां दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है तो परिवहन आयुक्त, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को भी हटा दिया गया है। इस हादसे की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति बनाई गई है। दरअसल, गुना से आरोन जा रही बस में डंपर से टकराने के बाद आग लग गई थी और 13 जिंदगियां स्वाहा हो गई, वहीं, 15 से ज्यादा लोग झुलस गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुना पहुंचकर घायलों का हाल जाना और हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को ढाढस बंधाया। इस हादसे की जांच के लिए गुना कलेक्टर ने चार सदस्यीय जांच समिति बनाई है। यह समिति हादसों के कारणों की जांच करेगी।
वहीं, इस हादसे के बाद आरटीओ रवि बरेलिया और सीएमओ बी कतरौलिया को निलंबित कर दिया गया है तो परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री और कलेक्टर तरुण राठी को भी हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Dec 2023 6:15 PM IST