लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा के समर्थन में पूर्व मंत्री ने किया ग्रामों का दौरा

भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा के समर्थन में पूर्व मंत्री ने किया ग्रामों का दौरा
  • भाजपा का चुनावी अभियान जोरशोर से जारी है
  • पूर्व मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के लिए किया चुनाव प्रचार
  • गांव में नुक्कड सभाओं को किया संबोधित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा के समर्थन में भाजपा का चुनावी अभियान जोरशोर से जारी है। पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिद्धपुर, नयागांव, नारायणपुर, हरनामपुर, लोढापुरवा सहित कई ग्रामों का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी श्री शर्मा के पक्ष में मतदान कर प्रचण्ड बहुमतों से जीत दिलाने और देश में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की गई। अपने भ्रमण के दौरान श्री सिंह ने गांव में नुक्कड सभाओं को संबोधित किया तथा कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान आपके द्वारा भाजपा के पक्ष में विधानसभा क्षेत्र पन्ना में भाजपा के पक्ष में ७० प्रतिशत मतदान कर जीत दिलाई थी उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर उन्हें विश्वास है कि ९० प्रतिशत विधानसभा के मतदाताओं का लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन एवं आर्शीवाद प्राप्त होगा।

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने नुक्कड सभाओं में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों तथा प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कार्यक्रम बनाये गए और उस पर काम हुआ। आयुष्मान योजना के अंतर्गत पांच लाख तक के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था भाजपा सरकार द्वारा की गई। अब भाजपा की सरकार बनने के साथ ही आयुष्मान योजना के अंतर्गत ७० वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को नि:शुल्क उपचार योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी पर देशवासियों को पूरी तरह से भरोसा है। गरीबों के पक्के मकान बनाने का काम हुआ है, देशवासियों के लिए बुनियादी सुविधायें मुहैया कराईं गईं हैं। राष्ट्र को दुनिया में मजबूती के साथ खडा करने का काम दस साल में मोदी सरकार के कार्यकाल में हुआ है। देश को विकसित बनाने के साथ विश्वगुरू बनाने का कार्य किया जा रहा है।

Created On :   22 April 2024 12:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story