दर्दनाक हादसा: पिता को लगा करंट, बचाने के प्रयास में चपेट में आए बेटे की मौत, दीघावानी का हादसा, पिता की हालत गंभीर

पिता को लगा करंट, बचाने के प्रयास में चपेट में आए बेटे की मौत, दीघावानी का हादसा, पिता की हालत गंभीर
  • दीघावानी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया
  • चिकित्सक ने बेटे को मृत घोषित कर दिया
  • मृतक आदिवासी विकास परिषद का ब्लाक अध्यक्ष था

छिंदवाड़ा/परासिया। दीघावानी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आयाहै। यहां एक बुजुर्ग विद्युत करंट की चपेट में आ गया था। पिता को तड़पता देख उन्हें बचाने का प्रयास कर रहा बेटा भी करंट की चपेट में आ गया। पिता-पुत्र को आसपास मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे विद्युत तार से अलग किया और अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। पिता की हालत गंभीर है। जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि दीघावानी निवासी 60 वर्षीय संतलाल धुर्वे सोमवार सुबह नहाकर घर से बाहर आया। वह आंगन में पड़े विद्युत तार की चपेट आ गया। पिता को तड़पता देख २२ वर्षीय अमर धुर्वे बचाने का प्रयास कर रहा था। पिता के साथ बेटा भी करंट की चपेट में आ गया। पिता-पुत्र की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को विद्युत तार से अलग कर अस्पताल पहुंचाया था।

जांच के बाद चिकित्सकों ने अमर धुर्वे को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने संतलाल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक आदिवासी विकास परिषद का ब्लाक अध्यक्ष था। पीएम के बाद सोमवार शाम को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया है।

Created On :   22 July 2024 6:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story