पन्ना: आकांक्षी विकासखण्ड के 6 मानकों में 15 अगस्त तक संपूर्णता सुनिश्चित करें: जिपं सीईओ

आकांक्षी विकासखण्ड के 6 मानकों में 15 अगस्त तक संपूर्णता सुनिश्चित करें: जिपं सीईओ
  • अजयगढ में संपूर्णता अभियान का शुभारंभ
  • कार्यक्रम में मंचासीन जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण
  • रैली निकालकर जागरूकता संदेश देते हुए

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा देशभर में पाँच सौ विकासखण्डों को आकांक्षी विकासखण्ड योजना में शामिल किया गया है। इसमें पन्ना जिले का अजयगढ विकासखण्ड भी शामिल है। विभिन्न मानकों के आधार पर अन्य ब्लॉक की तुलना में पिछडे इन आकांक्षी विकासखण्डों में निर्धारित सूचकांकों में अपेक्षित प्रगति के लिए 7 जनवरी 2023 को आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम शुरू किया गया है। इन विकासखण्ड में आगामी 30 सितम्बर तक संपूर्णता अभियान चलाकर निर्धारित 6 सूचकांकों में नियत लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति की जाना है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी संघ प्रिय ने यह बात शनिवार को अजयगढ में संपूर्णता अभियान के शुभारंभ अवसर पर कही। जिपं सीईओ ने कहा कि निर्धारित विभागों के 39 संकेतकों में सुधार के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी जिसके तहत आगामी 15 अगस्त तक कम चुनौतीपूर्ण 6 संकेतकों में शतप्रतिशत सेचुरेशन के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्रामसभा के दौरान शत प्रतिशत लक्ष्य की उपलब्धि का संकल्प पारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आकांक्षी विकासखण्डों की गतिविधियों की नीति आयोग द्वारा नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है।

उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से गंभीरतापूर्वक आवश्यक कार्यवाही के लिए सामूहिक प्रयास का आव्हान करते हुए कहा कि आकांक्षी विकासखण्ड में शिशुओं तथा गर्भवती महिलाओं की देखभाल, पूरक पोषण आहार के वितरण तथा संपूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त करें। शिविर में महिलाओं एवं शिशुओं के स्वास्थ्य जाँच की उचित व्यवस्था करें। अभियान के दौरान संपूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करें। बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को सही समय पर टीके लगाना सुनिश्चित करें। इसका विवरण ऑनलाइन अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। महिला स्वसहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए उन्हें चिन्हित गतिविधियों में ऋण और अनुदान देने के साथ बैकवर्ड तथा फारवर्ड लिंकेज का लाभ दें। सभी स्वसहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड जारी कराएं। जिला प्रबंधक आजीविका मिशन, महिला स्वसहायता समूहों की प्रगति की मॉनीटरिंग कर हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें। लगातार प्रयास करने पर ही स्वसहायता समूहों का सशक्तिकरण होगा।

इसी तरह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीयन कराकर पूरक पोषण आहार का वितरण कराएं। शिशुओं के टीकाकरण तथा पोषण आहार वितरण की भी समुचित व्यवस्था करें। इसमें लापरवाही बरतने वाले के विरूद्ध कडी कार्यवाही करें। महिलाओं और बच्चों की उचित देखभाल होने तथा समय पर योजनाओं का लाभ मिलने पर ही मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगी। उप संचालक कृषि खेती में सुधार के लिए किसानों को उन्नत बीज वितरित कराएं। आकांक्षी विकासखण्ड के सभी किसानों के खेतों की मिट्टी का परीक्षण कराकर उन्हें स्वाइल हेल्थ कार्ड प्रदान करें। प्रत्येक किसान को अभियान चलाकर स्वाइल हेल्थ कार्ड प्रदान करें। इस मौके पर नगर परिषद अजयगढ की अध्यक्ष सीता गुप्ता ने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण संपूर्णता अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर शिविर आयोजन और जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित करें। समय-सीमा में लक्ष्यपूर्ति पर जोर दें। जनपद पंचायत सीईओ सतीश नागवंशी द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन खण्ड पंचायत अधिकारी शिवनारायण गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर नीति आयोग के आर्थिक अन्वेषक कपिल सैनी सहित एसडीएम संजय नागवंशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदल सिंह ठाकुर, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी व नागरिकगण उपस्थित रहे।

नाटक मंचन कर दिया संदेश

शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक नाटक की प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान कुपोषण दूर करने का संदेश दिया गया। साथ ही शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। नाटक मंचन करने वाले विद्यार्थियों और चित्रकला प्रतियोगिता में अव्वल विद्यार्थियों को पुरस्कार का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए। अतिथियों द्वारा स्टॉल और प्रदर्शनी का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी ली गई। इसके अलावा शपथ वॉल पर हस्ताक्षर कर संकल्प व्यक्त किया गया। अतिथियों द्वारा उपस्थितजनों को अभियान के सभी इंडिकेटर्स को संतृप्त करने में योगदान देने और प्रेरणादायक ब्लॉक व जिला बनाने की दिशा में कार्य करने की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।

रैली निकाल कर किया जागरूक

संपूर्णता अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के समापन उपरांत जनपद पंचायत कार्यालय परिसर से माधवगंज तिराहा तक जागरूकता रैली निकाली गई। जिला पंचायत सीईओ एवं जनप्रतिनिधियों सहित संबंधित विभाग के मैदानी कर्मचारी रैली में शामिल हुए। इस दौरान आमजनों से अभियान अवधि में अधिकाधिक संख्या में निर्धारित विभागों की सेवाएं प्राप्त करने की अपील की गई। रैली वापिस जनपद पंचायत कार्यालय परिसर पहुंचकर समाप्त हुई।

Created On :   6 July 2024 5:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story