Chhindwara news: इंजीनियर से मारपीट का मामला गर्माया, एसोसिएशन ने थाने में की शिकायत
- एसोसिएशन ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग रखी
- डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने कार्रवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी
- जल संसाधन विभाग का अमला दहशत में
Chhindwara। छिंदवाड़ा के पेंच परियोजना के इंजीनियर के साथ मारपीट का मामला गर्माता जा रहा है। पीडि़त इंजीनियर ने घटना के तीसरे दिन लखनवाड़ा थाना पहुंचकर शिकायत की है। जिसमें उन्होंने ४ दिसंबर को सिवनी ब्रांच केनाल में सुधार कार्य के दौरान पहुंचे सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन व उनके 20 साथियों द्वारा ठेका कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर व खुद के साथ मारपीट का जिक्र किया है। उन्होंने कार्रवाई के साथ ही सुरक्षा की मांग की है। इधर घटना के विरोध में डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने मोर्चा खोलते शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मारपीट व अभद्र व्यवहार करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग रखी है। एसोसिएशन ने कार्रवाई न होने की स्थिति में हड़ताल की चेतावनी भी दी है।
जल संसाधन विभाग का अमला दहशत में:
मारपीट की घटना से जल संसाधन विभाग का अमला दहशत में आ गया है। इस समय नहरों में पानी चल रहा है, जबकि अमला फील्ड पर जाने से डर रहा है। सिवनी ब्रांच केनाल में मरम्मत कार्य स्थल पर मारपीट की घटना के बाद से अमला नहीं पहुंचा है। बताया जा रहा है कि मारपीट घटना के बाद ठेका कंपनी का प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अमला गायब है। यह भी कहा जा रहा है कि प्रोजेक्ट मैनेजर काम छोडक़र अपने गांव बिहार लौट गया है।
विभागीय मंत्री के निर्देश पर निर्माण शुरू हुआ:
सिवनी ब्रांच केनाल के 36 वें किलोमीटर पर एक्वाडक्ट का मरम्मत कार्य पिछले दो दिनों से बंद पड़ा है। मामला भोपाल तक पहुंच गया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक जल संसाधन मंत्री ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी मंगाई है। साथ ही उन्होंने स्थानीय अधिकारियों व ठेका कंपनी को सुधार कार्य जारी रख जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद शुक्रवार से पुन: काम शुरू कर दिया गया है।
कार्रवाई नहीं तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे:
ज्ञापन के दौरान डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रकोश चौरसिया ने बताया कि हमारे सभी साथी निरंतर शासन की सेवा में लगे हुए हैं। हमारे वरिष्ठ साथी आरके डेहरिया के साथ सिवनी ब्रांच केनाल में सुधार कार्य के दौरान विधायक दिनेश मुनमुन राय व उनके साथियों ने मौके पर जाकर मारपीट व अभ्रदता की है। जिसकी हम निंदा करते हैं। एसोसिएशन सभी कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग करता है। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को प्रदेश स्तर तक ले जाएंगे।
Created On :   7 Dec 2024 9:31 AM IST