Shahdol News: सड़क दुर्घटना में रोजगार सहायक ने तोड़ा दम, लखनदौन क्षेत्र की घटना

सड़क दुर्घटना में रोजगार सहायक ने तोड़ा दम, लखनदौन क्षेत्र की घटना
  • आए दिन हो रहे हैं हादसे
  • नहीं ले रहे सबक
  • आवश्यक कदम उठाने की जरूरत

Shahdol News: लखनादौन थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर हुए एक दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मृत्यु हो गई। लखनादौन थाना अंतर्गत गनेशगंज से एक किमी दूर स्थित एनएच 44 में पंचवटी ढाबा के सामने एक अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक की घटना स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे ग्राम पंचायत बिजना के रोजगार सहायक श्रीराम परिहार (35) अपनी मोटर साइकिल से जनपद पंचायत लखनादौन से शासकीय कार्य निबटा कर वापस आ रहे थे।

एनएच 44 में पंचवटी ढाबा के सामने एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे रोजगार सहायक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी भयावह थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। वाहन का टायर सिर के ऊपर से गुजर गया था। घटना की जानकारी मिलते ही बडी संख्या में ग्रामीण, पुलिस अधिकारी पंचायत के सचिव रोजगार सहायक घटना स्थल पर पहुच गए। रोजगार सहायक के परिवार में पत्नी के अलावा छह वर्षीय पुत्र एवं तीन वर्षीय पुत्री है। घटना स्थल पर परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।

हादसों का कारण बन रहा है चौराहा

एनएच 44 में पंचवटी ढाबे के चौराहे में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं जिसमें अनेक लोगों की मौत भी हो चुकी है। लोगों का कहना है कि जब फ ोरलेन सडक़ का निर्माण हो रहा था उस समय एनएचएआई द्वारा वहां चौराहा प्रस्तावित नहीं था लेकिन राजनीतिक दबाव में यह चौराहा बना दिया गया। यहां पर भारी वाहनों का जमावड़ा रहता है जो सडक़ के किनारे खड़े रहते हैं। चौराहे से एक मार्ग सुनवारा, केवलारी, धनौरा के लिए तो दूसरा मार्ग धौरिया के लिए निकलता है। लोगों की अपेक्षा है कि इस चौराहे का सर्वे कराकर आवश्यक कदम उठाए जाएं जिससे हादसों पर अंकुश लग सके।

Created On :   5 Nov 2024 9:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story