सीमेंट फैक्ट्री के किलन में खाक हुआ 1 करोड़ का मादक पदार्थ
डिजिटल डेस्क, सतना। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे देशव्यापी अभियान के तहत पकड़े गए मादक पदार्थो का केन्द्रीय गृहमंत्री की वर्चुअल मौजूदगी में सोमवार सुबह पूरे देश में एक साथ नष्टीकरण किया गया। इसी कड़ी में रीवा जोन में सतना और सिंगरौली पुलिस के द्वारा जब्त किए गए 10 क्विंटल 16 किलोग्राम गांजा, 5 ग्राम स्नैक और 9 ग्राम हेरोइन को जिले के रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत मनकहरी स्थित प्रिज्म सीमेन्ट फैक्ट्री के किलन में डालकर खाक किया गया, जिसका टेम्परेचर 12 सौ डिग्री सेंटीग्रेट के आसपास था। एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि जलाए गए नशीले पदार्थों की कुल कीमत 1 करोड़ 3 लाख रुपए थी।
देशभर में प्रसारित हुई कार्रवाई
राष्ट्रीय स्तर पर की गई मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्रवाई में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ देश के सभी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजीपी भी वर्चुअली शामिल थे। यह कार्रवाई सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली। कार्यवाही का सीधा प्रसारण एनआईसी के जरिए किया गया।
मनकहरी में ये रहे मौजूद
प्रिज्म सीमेन्ट फैक्ट्री में नष्टीकरण के दौरान रीवा जोन के डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, सतना एसपी आशुतोष गुप्ता, रीवा एसपी विवेक सिंह, सीधी एसपी डॉ. रवीन्द्र वर्मा, सिंगरौली डीएसपी वीरेन्द्र धारवे, डीएसपी रीवा शाहिदा सुल्तान, डीआईजी स्टेनो गौरव नामदेव, थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान संदीप चतुर्वेदी, थाना प्रभारी जैतवारा सुरभि शर्मा, सीमेन्ट फैक्ट्री के प्रेसीडेंट एमपी त्रिपाठी, सुब्रत मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक जनसंपर्क देवेंद्र मिश्रा समेत पुलिस और फैक्ट्री के कई अधिकारी मौजूद रहे।
Created On :   18 July 2023 5:00 PM IST