मध्यप्रदेश: पातालकोट में फैला डायरिया... चिमटीपुर में एक महिला और रातेड़ में दो साल की बच्ची ने तोड़ा दम

पातालकोट में फैला डायरिया... चिमटीपुर में एक महिला और रातेड़ में दो साल की बच्ची ने तोड़ा दम
  • पातालकोट में डायरिया का खौफ
  • चिमटीपुर में एक महिला और रातेड़ में दो साल की बच्ची की मौत
  • दोनों गांवों में एक दर्जन से अधिक ग्रामीण उल्टी-दस्त से पीड़ित

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तामिया के पातालकोट स्थित ग्राम चिमटीपुर और रातेड़ में डायरिया फैला हुआ है। यहां कुएं- झिरिया का पानी पीने से ग्रामीण उल्टी-दस्त का शिकार हुए है। चिमटीपुर में उल्टी-दस्त से पीडि़त एक महिला और रातेड़ में एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। वहीं एक दर्जन से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। मामला सामने आने पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम इन गांवों में पहुंचकर मरीजों को इलाज दे रही है।

पातालकोट में शनिवार को उल्टी-दस्त से पीडि़त चिमटीपुर निवासी नीतेश भूरालाल, रामकृष्ण राकेश और अशोक फुलदास को तामिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार डायरिया पेशेंटों की संख्या बढ़ गई। रविवार दोपहर को डायरिया से जूझ रही चिमटीपुर 50 वर्षीय अमरवती भारती की मौत हो गई। इसके बाद बीमार मतथे, रज्जू, करन, रंजना, वर्षा, प्रतिक्षा, बिरजू, अदितिका, प्रभा को तामिया अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। इसी तरह रातेड़ में भी डायरिया फैला हुआ है। रातेड़ निवासी बिसनलाल भारती की दो वर्षीय बेटी शारदा की उल्टी-दस्त से मौत हो गई। उसकी दूसरी बेटी को छिंदी अस्पताल में भर्ती कर किया गया है। इस गांव के आधा दर्जन ग्रामीण विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे है।

प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमला पहुंचा

सोमवार को तामिया तहसीलदार उमराज सिंह वलादे और छिंदी अस्पताल में पदस्थ डॉ नरेन्द्र पटेल व स्वास्थ्य विभाग की टीम डायरिया प्रभावित गांव पहुंची हैं। तहसीलदार ने बताया कि नर्स जैवंती द्वारा चिमटीपुर के कुछ मरीजों को प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए तामिया अस्पताल भेजा गया था, किन्तु वे सरकारी अस्पताल न जाकर पहले निजी अस्पताल फिर किसी ओझा पडि़हार के पास झाडफ़ूंक करवाने चले गए।

कुएं और झिरिया के पानी से फैला डायरिया

तहसीलदार उमराज सिंह वलादे ने बताया कि दो दिन पहले तेज बारिश से चिमटीपुर छात्रावास के पीछे स्थित कुआं और रातेड़ स्थित झिरिया ओवरफ्लो हुई थी। संभावत: बारिश के पानी के साथ गंदगी इन जलस्त्रोतों मेें चली गई। जिससे यह पानी दूषित हो गया। दूषित पानी पीकर दोनों गांव में डायरिया फैला है। कुएं और झिरिया के पानी की जांच के लिए सैम्पल लिए है और पानी साफ करने दवा डाली है।

स्वास्थ्य टीम डोर टू डोर कर रही सर्वे

स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों गांवों में डेरा डाले हुए है। दोनों गांव में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। डायरिया समेत अन्य बीमारी के मरीजों को इलाज दिया जा रहा है। गंभीर मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद तामिया या जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। सोमवार रात दोनों गांवों में स्वास्थ्य टीम शिविर लगाकर ठहरेगी।

Created On :   22 July 2024 6:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story