विरोध प्रदर्शन: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककरहटी की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन, डॉक्टर के नहीं रहने पर जताई नाराजगी
- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन
- प्रदर्शनकारियों ने फोन पर की कलेक्टर से बात
- डॉक्टर के नहीं रहने पर जताई नाराजगी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। ककरहटी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कई तरह अवस्थाओ और समस्याओं से जूझ रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ककरहटी नगर परिषद सहित करीब दो दर्जन गांव के ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के लिए निर्भर है परंतु अस्पताल पहुंचने वाले मरीजो को अस्पताल में चिकित्सक ही नही मिल पा रहे है जिसके चलते बीमार मरीजो को उपचार कराने के लिए बाहर जाना पड रहा है वहीं गरीब मरीज उपचार से वंचित हो रहे है। अस्पताल की समस्याओ के समाधान के लिए स्थानीय लोगो द्वारा कई बार अपने जनप्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य प्रशासन एवं जिला प्रशासन के संज्ञान में समस्या लाकर समाधान की मांग की जा चुकी हैै परंतु समस्याओ का समाधान नही होने से मरीजो को कोई राहत नही मिल पा रही है। और लोगो की नाराजगी भडकने लगी है। अस्पताल की समस्याओ और अवव्यस्थाओ को लेकर आज स्थानीय लोगो एवं मरीजो द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। लोगो ने बताया कि डॉक्टर प्रदीप साहू अस्पताल से गायब रहते है अस्पताल में स्थाई डॉक्टर की पदस्थापना नही है।
कुछ दिन पूर्व एक मरीज को हार्ट अटैक आया था और परिवार के लोग उसे हांथ ठेला गाडी से लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टर नही मिले और मरीजो को उपचार नही मिल पाया मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा मरीज को अपने वाहन से पन्ना भेजा गया किन्तु रास्ते में ही मरीज का निधन हो गया अगर अस्पताल में डॉक्टर होते तो मरीज की जान बचाई जा सकती थी। मण्डल अध्यक्ष द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर की समस्या को लेकर प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर तथा सीएमएचओ को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया तथा डॉक्टर की अनुपस्थिति को लेकर कार्यवाही की मांग की गई साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर की स्थाई रूप से पदस्थापना की मांग की गई है। प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककरहटी में नर्स एवं कंपाउडर द्वारा भी मरीजो की इलाज में मदद नही की जा रही है जिन पर भी कार्यवाही की जाये।
Created On :   30 April 2024 5:23 PM IST