New Delhi News: उबर ने अपने ड्राइवरों के लिए पेश किए नए फीचर्स, अब मिलेगा और अधिक लाभ
- महिला ड्राइवरों को मिला महिला राइडर चुनने का विकल्प
- देर रात के समय काफी उपयोगी होगा
- पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले पहले 10,000 ड्राइवरों के लिए कैश इंसेंटिव
New Delhi News ऊबर ने अपने एक मिलियन से अधिक मासिक ड्राइवरों के रोजाना के अनुभव को सुरक्षित, आसान और पारदर्शी बनाने के लिए गुरूवार को नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। साथ ही महिला राइडर को प्राथमिकता देते हुए ऊबर ने महिला ड्राइवरों को केवल महिला राइडर चुनने का विकल्प दिया है, जो खासतौर पर देर रात के समय काफी उपयोगी है।
ऊबर इंडिया एवं साउथ एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने कहा कि ड्राइवरों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर शुरू किया गया यह वैकल्पिक फीचर पहले से 21,000 से अधिक ट्रिप्स को सक्षम बना चुका है। इससे महिला ड्राइवर अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकेंगी और ज़्यादा घण्टों तक काम कर अपनी कमाई बढ़ा सकेंगी। इसके साथ ही अगर ड्राइवर ट्रिप के बारे में असहज महसूस करते हैं तो वे ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस एनक्रिप्टेड रिकॉर्डिंग केा ड्राइवर या राइडर एक्सेस नहीं कर सकेंगे। इनमें गोपनीयता को सुनिश्चित किया जाएगा। ऊबर इस ऑडियो को तब तक एक्सेस नहीं करेगी, जब तक ड्राइवर इसे सेफ्टी रिपोर्ट के तहत सबमिट न करे।
10,000 ड्राइवरों के लिए कैश इंसेंटिव भी : प्रभजीत सिंह ने कहा कि कंपनी ड्राइवरों की भागीदारी बढ़ाने और पंजीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए ऊबर पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले पहले 10,000 ड्राइवरों के लिए कैश इंसेंटिव भी लेकर भी आई है। इसके साथ ही ऊबर ने सरकार के कोड ऑन सोशल सिक्योरिटी (सीओएसएस), जिसका उद्देश्य गिग वर्कर्स को सुरक्षा प्रदान करना है, को समर्थन देते हुए ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण को बढ़ाने की घोषणा भी की है, जो गिग वर्कर्स एवं असंगठित कर्मचारियों के लिए एकीकृत डेटाबेस है। उन्होंने कहा कि हम भारत में एक मिलियन से अधिक ड्राइवरों के पसंदीदा प्लेटफॉर्म हैं, हमारा नोर्थ स्टार प्रत्यास्थ कार्य के लिए दुनिया का सर्वश्रेष्ठ प्लेटफॉर्म है और इसने ऊबर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने मानकों को उपर उठाया है। आज की गई घोषणा ड्राइवरों को सशक्त बनाएगी, उनकी सुरक्षा बढ़ाएगी तथा उनके रोज़मर्रा के संचालन में पारदर्शिता बढ़ाकर उन्हें अधिक सुविधा प्रदान करेगी।
Created On :   14 Nov 2024 6:19 PM IST