बड़ी जिम्मेदारी: लोक लेखा समित के अध्यक्ष बने केसी वेणुगोपाल ,समिति में प्रफुल्ल पटेल सहित 22 सांसद शामिल

लोक लेखा समित के अध्यक्ष बने केसी वेणुगोपाल ,समिति में प्रफुल्ल पटेल सहित 22 सांसद शामिल
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की घोषणा
  • वेणुगोपाल सहित कुल 22 सांसदों को जगह
  • डॉ .संजय जायसवाल को प्राकल्लन समिति का अध्यक्ष बनाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन से जुड़ी अहम समितियों के अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है। संसदीय व्यवस्था में सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली लोक लेखा समिति की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद केसी वेणुगोपाल को सौंपी गई है। इस समिति में वेणुगोपाल सहित कुल 22 सांसदों को जगह मिली है, जिनमें भाजपा के रविशंकर प्रसाद, निशिकांत दुबे, अनुराग ठाकुर, राकांपा केलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रफुल्ल पटेल, तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय आदि का नाम शामिल है।

श्री बिरला ने भाजपा सांसद डॉ .संजय जायसवाल को प्राकल्लन समिति का अध्यक्ष बनाया है। इस समिति में भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल, नवीन जिंदल, मनोज तिवारी, कांग्रेस की कुमारी सैलजा, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी सहित 30 नामों का समावेश है। भाजपा सांसद बैजयंत पांडा सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति की अध्यक्षता करेंगे। इस समिति में कांग्रेस के तारिक अनवर, डीएमके की कन्निमोई करूणानिधि, भाजपा के शंकर लालवानी और अरूण सिंह सहित दोनों सदनों से कुल 22 सांसदों का नाम शामिल है।

ओबीसी कल्याण संबंधी समिति के अध्यक्ष बने गणेश सिंह : अन्य पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समिति की अध्यक्षता भाजपा सांसद गणेश सिंह को सौंपी गई है। इस समिति में तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी, कांग्रेस के मणिक्कम टैगोर, भाजपा के अनिल बोंडे सहित दोनों सदनों के कुल 30 सांसदों का नाम शामिल है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को अनुसूचित जातियों और जनजातियों के कल्याण से संबंधित समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है। इस समिति में डीएमके के ए राजा, भाजपा के तापिर गाव, लोजपा आर के अरूण भारती सहित कुल 30 नामों का समावेश है।

Created On :   17 Aug 2024 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story