ग्रेटर नोएडा : काली फिल्म चढ़ी गाड़ियों से एक्सपो मार्ट के बाहर किया स्टंट, पुलिस ने काटा 34500 रुपये का चालान

ग्रेटर नोएडा : काली फिल्म चढ़ी गाड़ियों से एक्सपो मार्ट के बाहर किया स्टंट, पुलिस ने काटा 34500 रुपये का चालान
Youths are not deterred from stunts, stunted outside Expo Mart with vehicles covered with black film, police challaned 34500

डिजिटल डेस्क,ग्रेटर नोएडा। स्टंट बाजी के मामले रुकते नजर नहीं आ रहे हैं। चाहे पुलिस जितना भी चालान काटे, लेकिन युवा अपनी जान और दूसरे की जान जोखिम में डालकर स्टंट करते हुए दिख रहे हैं। अपनी रील पर लाइक बढ़ाने के चक्कर में युवा किसी भी जगह और कैसे भी स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। ग्रेटर नोएडा से सामने आए वीडियो 2 काली फिल्म चढ़ी गाड़ियों से युवक स्टंटबाजी करते नजर आ रहे हैं। दोनो गाड़ियां बारी बारी से एक्सपो मार्ट के बाहर ड्रिफ्ट करती नजर आ रही हैं। गाड़ी के शीशे पर जेड ब्लैक फिल्म लगी दिखाई दे रही है। पुलिस ने फिलहाल एक गाड़ी के नंबर को ट्रेस कर उस पर 34500 रुपये का चालान काटा है। दूसरी गाड़ी को ट्रेस किया जा रहा है।


कार हो या बाइक, स्टंटबाजी का ये कोई पहला वीडियो नहीं है। हजारों वीडियो से पहले भी आ चुके हैं और पुलिस उन पर कार्रवाई भी कर चुकी है। लेकिन फिर भी युवक स्टंटबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां पर सर अंबाजी का वीडियो बनाया गया है, यह इलाका ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का है। इस जगह पर सबसे ज्यादा कॉलेज और इंस्टीट्यूट है, इसलिए माना जा रहा है कि किसी इंस्टीट्यूट या कॉलेज के यह छात्र हो सकते हैं, जो इस तरीके से स्टंटबाजी कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एक वाहन यूपी 16 बीडी 0108 का चालान किया है। इस वाहन का 34500 का चालान किया गया है। पुलिस के मुताबिक, दूसरी गाड़ी को ट्रेस किया जा रहा है।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Jun 2023 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story