जहर से मौत: जवानों की मौत, बियर केन और बिसरा जांच के लिए भेजा सागर

जवानों की मौत, बियर केन और बिसरा जांच के लिए भेजा सागर
  • पीएम रिपोर्ट में भी विषाक्त के सेवन से मौत की पुष्टि
  • प्रधान आरक्षक धनीराम उईके और आरक्षक प्रेमलाल काकोडिय़ा की मौत
  • सघनता से जांच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आठवीं बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक धनीराम उईके और आरक्षक प्रेमलाल काकोडिय़ा की मौत के मामले में पुलिस सघनता से जांच कर रही है। सोमवार को पीएम रिपोर्ट में दोनों की जहर से मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जब्त सामग्री जांच के लिए सागर लैब भेजी गई है।

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई है। सोमवार को जब्त बिसरा, दो बियर केन, ग्लास जांच के लिए सागर लैब भेजा गया है। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जाएंगे। प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों में गहरी दोस्ती थी और किसी से उनका विवाद नहीं था।

दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार मंडला स्थित पैतृक गांव में किया गया है। गौरतलब है कि शनिवार रात धनीराम और प्रेमलाल ने साथ में बियर पी थी। इसके बाद दोनों का स्वास्थ्य बिगड़ा और निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। जांच के दौरान प्रेमलाल की गाड़ी से बियर की केन और ग्लास मिले थे। जिसमें सल्फास की गंध आ रही थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Created On :   28 May 2024 4:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story