Chhindwara news: दहेज प्रताड़ना, पांच लाख रुपए और बाइक की डिमांड, केस दर्ज
- दहेज के लिए बहू के साथ मारपीट कर घर से निकाला
- मायके से पांच लाख रुपए नकद और बाइक लाने का दबाव
- पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
Chhindwara। छिंदवाड़ा में जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के डुंगरिया के एक परिवार ने दहेज के लिए बहू के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। मायके से पांच लाख रुपए नकद और बाइक लाने का दबाव बनाकर पति व ससुराल पक्ष के लोग पीड़िता के साथ अत्याचार कर रहे है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीड़िता अमीना बानो ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 25 मई 2023 को जुन्नारदेव के डुंगरिया निवासी मोहम्मद इमरोज अंसारी से हुई थी। शादी के एक माह बाद से पति इमरोज, ससुर शेख आमीन अंसारी, ननद तबस्सुम खान और नंदोई जोयेब खान मायके से पांच लाख रुपए नकद और बाइक लाने के लिए दबाव बनाने लगे थे।
दहेज न लाने पर उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी। बेटी के जन्म के बाद उसे और अधिक प्रताड़ना दी जाने लगी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने इमरोज, शेख आमीन, तबस्सुम और जोयेब के खिलाफ धारा ८५, २९६, ११५ (२), ३५१ (३), ३ (५), मप्र दहेज अधिनियम की धारा ३/४ के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   14 Dec 2024 10:12 AM IST