Chhindwara News: पुलिस से तेज फरार अपराधी... चटाई, चच्ची और आफताब का नहीं लगा सुराग

पुलिस से तेज फरार अपराधी... चटाई, चच्ची और आफताब का नहीं लगा सुराग
  • 50 हजार के फरार इनामी अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर
  • ड्रग्स और गांजा मामले के फरार आरोपियों की तलाश
  • पुलिस ने फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी

Chhindwara News: शहर में ड्रग्स और गांजे का अवैध कारोबार करने वाले मां-बेटे समेत तीन आरोपी लम्बे समय से फरार है। पुलिस ने फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी है लेकिन पुलिस पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो जाते है। 5० हजार रुपए ईनामी इन बदमाशों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। शातिर चच्ची, आफताब और सोहेल चटाई लगातार अपना ठिकाना बदल देते है।

बता दें बीते 3 नवम्बर को पुलिस ने जेल बगीचे से 5 ग्राम 7०० मिलीग्राम एमडी ड्रग्स के साथ सिवनी के अजीत चौधरी और चित्रांश चौहान को पकड़ा था। वे प्रियांशु डेहरिया और साहिल खान को ड्रग्स देने आए थे। प्रियांशु और साहिल छापाखाना निवासी रुकसाना और उसके बेटे आफताब के लिए वे ड्रग्स लेने गए थे, तभी से मां-बेटे फरार है। दूसरी कार्रवाई 14 नवम्बर को थुनियाभांड में की गई थी यहां 44 किलो 1०० ग्राम गांजा के साथ छत्तीसगढ़ के किशन सिंह और मनोज पासवान को पकड़ा गया था। वे आदिल अली, हितेश विश्वकर्मा, हरिकृष्णा राय, अखिलेश रगडे को गांजा बेचने आए थे। पूछताछ में सामने आया था कि यह आरोपी रूकसाना, आफताब और लालबाग रेलवे क्रासिंग निवासी सोहेल उर्फ चटाई को गांजा बेचते थे। इस मामले में तीनों आरोपी फरार है। तत्कालीन एसपी मनीष खत्री ने तीनों फरार आरोपियों पर दोनों प्रकरणों पर 5० हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

क्या कहते हैं अधिकारी-

ड्रग्स और गांजा मामले के फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। तीनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- उमेश गोल्हानी, टीआई, कोतवाली

Created On :   8 Dec 2024 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story