दहेज प्रताड़ना: पति के द्वारा मारपीट करने, मोबाइल व पैसे लूट कर ले जाने की पुलिस में शिकायत
- पति द्वारा मारपीट कर मोबाइल व रूपए लूटे
- पत्नी व सास ससुर के साथ की गई मारपीट
- सिविल लाईन चौकी प्रभारी में शिकायत दर्ज
डिजिटल डेस्क, ब्यूरो पन्ना। न्यायालय में 4 जुलाई की शाम 4 बजे पति द्वारा अपनी पत्नी व सास ससुर के साथ मारपीट कर मोबाइल व रूपए लूटकर ले जाने का मामला सामने आया है। जिसकी लिखित शिकायत पीड़िता द्वारा सिविल लाईन चौकी प्रभारी में जाकर दी गई। फरियादी दीपा द्विवेदी पत्नी सौरभ द्विवेदी हाल निवासी अमानगंज ने दी गई शिकायत में उल्लेख किया गया है कि मेरे पति, सास, ससुर मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित व परेशान करते थे और साथ में नहीं रखते थे इस कारण से खाना खर्चा दिलाये जाने का मामला अपने पति सौरभ के विरूद्ध पेश किया था।
न्यायालय के राजीनामा के लिये पेशी नियत थी, किंतु राजीनामा नहीं हो सका। तब शाम करीब 4 बजे पेशी बढ़ जाने पर मैं व मेरी मां तथा मेरे पिताजी अपने वकील की सीट में जाकर पेशी लेने लगे तभी मेरा पति सौरभ आया व मुझसे मेरा मोबाइल जो उसके पिता ने मुझे दिलया था मांगने लगा।
मैंने उनसे कहा कि पिताजी को दूंगी तो वह चला गया, किंतु 2-3 मिनट में ही सौरभ व उसके पिता कमल किशोर आकर मुझे व मेरी मां सविता व मेरे पिताजी परमानन्द को जूता, लात, घूंसों से जोर-जोर से मारते हुए जमीन पर पटक दिया और बुरी-बुरी गालियां देते हुए ससुरने भी मारपीट की।
फरियादिया ने बतलाया कि पिता के जेब से मोबाइल व दो सौ रूपए भी ले गये। फरियादी ने पति सौरभ द्विवेदी व ससुर कमल किशोर द्विवेदी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने मोबाइल व पैसे दिलाये जाने व उनसे जानमाल की रक्षा किये जाने की मांग की है।
इनका कहना है
चौकी में दोनों पक्ष बैठे हुए हैं आवेदन लेकर मौके पर जाकर जांच करके अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
शक्तिप्रकाश पाण्डेय, चौकी प्रभारी सिविल लाईन पन्ना
Created On :   5 July 2024 1:07 PM IST