कार्रवाई: बिना लाइसेंस चल रही कोका-कोला एजेंसी सील, खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्रवाई

बिना लाइसेंस चल रही कोका-कोला एजेंसी सील, खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्रवाई
  • खाद्य सुरक्षा टीम ने लिया एक्शन
  • बिना लाइसेंस चलाने पर कोका-कोला एजेंसी पर कार्रवाई
  • जांच में बड़ी लापरवाही का हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाने के सामने संचालित पार्वती ट्रेडर्स बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित की जा रही थी। बिना खाद्य लाइसेंस एजेंसी द्वारा कोका-कोला कंपनी की कोल्डड्रिंक का विक्रय कर रही थी। खाद्य लाइसेंस न होने पर खाद्य सुरक्षा टीम ने एजेंसी को सील कर दिया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा के मुताबिक एक्सपायरी कोल्डड्रिंक विक्रय की जांच के लिए टीम गुरुवार को पार्वती ट्रेडर्स पहुंची थी। जांच में सामने आया कि फर्म बिना खाद्य लाइसेंस के कोका-कोला कंपनी के कोल्डड्रिंक का विक्रय कर रही है। बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित पार्वती ट्रेडर्स को सील किया गया है। संचालक सचिन खरपूसे को निर्देश दिए गए है कि लाइसेंस जारी होने तक वे खाद्य कारोबार नहीं कर सकते है।

यह बड़ी लापरवाही सामने आई

खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा ने बताया किजांच मेंएक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित फर्म पार्वती ट्रेडर्स को जबलपुर स्थित कोका-कोला प्रोडक्ट्स निर्माणकर्ता फर्म उदयपुर बेवेरेजेस लिमिटेड द्वारा कोल्डड्रिंक की आपूर्ति की जा रही थी। जबकि नियम के तहत निर्माणकर्ता फर्म बिना खाद्य लाइसेंस वाली फर्म के साथ कारोबार नहीं कर सकती। निर्माणकर्ता फर्म पर भी खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्रवाई तय है।

Created On :   22 Jun 2024 12:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story