Seoni News: भीमगढ़ बांध की नहर में बह गया बालक, तलाश जारी

भीमगढ़ बांध की नहर में बह गया बालक, तलाश जारी
  • 10 साल का बालक नहर में बहकर डूब गया
  • भीमगढ़ बांध की नहर में हुआ हादसा
  • बालक की खोजबीन की जा रही है।

Seoni News: कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत संजय सरोवर परियोजना की भीमगढ़ बांध की नहर में मित्रों के साथ नहाने गया 10 साल का बालक नहर में बहकर डूब गया।

घटना के बाद उक्त बालक आरव अवधिया पिता प्रशांत अवधिया की तलाश की जा रही है।

घटना के बाद मौक़े पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई थीं और बालक की खोजबीन की जा रही थी। हालांकि अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी हो रही थी और खबर लिखे जाने तक तलाश जारी थी।

Created On :   20 Dec 2024 9:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story