प्रबुद्धजन सम्‍मेलन: सीएम मोहन यादव ने तेलंगाना में प्रबुद्धजन सम्‍मेलन को किया संबोधित, कांग्रेस और बीआरएस पर जमकर हुए हमलावर

सीएम मोहन यादव ने तेलंगाना में प्रबुद्धजन सम्‍मेलन को किया संबोधित, कांग्रेस और बीआरएस पर जमकर हुए हमलावर
  • सीएम मोहन यादव ने तेलंगाना में प्रबुद्धजन सम्‍मेलन को किया संबोधित
  • कांग्रेस और बीआरएस पर जमकर साधा निशाना
  • लोगों से की भाजपा को वोट देने की अपील

डिजिटल डेस्क, वारंगल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता डॉ. मोहन यादव ने तेलंगाना के हनमकोंडा-वारंगल में प्रबुद्धजन सम्‍मेलन को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव, कांग्रेस और बीआरएस पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि बीआरएस के चन्‍द्रशेखर राव कर्ताधर्ता के कारनामे आप मुझसे ज्‍यादा जानते हैं। उनकी पुत्री दिल्‍ली शराब घोटाले में जेल में हैं। उन्होंने आगे कहा कि ताज्‍जुब तो यह है की तेलंगाना को लूटने से मन नहीं भरा था तो बीआरएस दिल्‍ली जाकर दूसरी भ्रष्‍ट पार्टी (आप) के साथ शराब घोटाले में शामिल हो गई ।

विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सम्मेलन में मौजूद लोगों को संबोधित करने के दौरान देश भर की कई विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। विपक्ष पर हमलावर होते हुए डॉ. यादव ने कहा कि झारखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री जेल में हैं । दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री जेल हो आए हैं और जमानत पर हैं । दिल्‍ली शराब घोटाले की आरोपी बीआरएस की कविता जी भी जेल में हैं । कांग्रेस का राज परिवार तो जमानत पर है ही। उन्होंने कांग्रेस और बीआरएस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने 50- 60 साल तक पूरे देश को ठगा और बीआरएस ने पिछले दो दशक में तेलंगाना को। कांग्रेस और बीआरएस के नेता और उनकी सरकारें भ्रष्टाचार के दल-दल में अखंड डूबी हैं।

कांग्रेस का नया शिगूफा धर्म आधारित वोट जिहाद है | वोट के लिए कांग्रेस, की ऐसी कुत्सित मानसिकता को आपको सिरे से उखाड़ फेंकना है । कांग्रेस दलित-पिछड़ों का आरक्षण कम करके मुस्लिमों को देना चाहती है। कांग्रेस के नेतृत्व में इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो वो देश भर में कर्नाटक जैसा ही आरक्षण मॉडल लागू करेंगे, लेकिन मोदी जी गारंटी देते हैं कि दलित-पिछड़ों का आरक्षण न कभी खत्म होगा और न ही धर्म के नाम पर बंटेगा।

मुस्लिम आरक्षण करेंगे खत्म

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं आपको बताना चाहूंगा कि केन्द्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर हम न केवल एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण बरकरार रखेंगे बल्कि इन वर्गों के आरक्षण में से कुछ राज्यों में मुस्लिमों को दिये गये आरक्षण को भी खत्म कर देंगे।

नक्सलवाद पर प्रहार

नक्सलवाद से आप भी पीड़ित रहे है और हम भी | मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार ने नक्सलवाद का खात्मा कर दिया है मोदी जी की सरकार अगले 5 साल में पूरे देश से नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है | हाल में पूंछ में आतंकियों ने हरकत की है। हमने पहले भी देश के दुश्मनों को उनके घर में घुस कर मारा है और अब भी मारेंगे। दूसरी ओर इंडी गठबंधन को धिक्कार है जो जवानों के शौर्य और शहादत पर सवाल उठा कर उनका अपमान करते हैं।

उन्होंने पीएम मोदी के कामों की तारीफ करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जी ने पिछले 10 सालों में देश का जो विकास किया है वो महज एक ट्रेलर है। मोदी जी ने जो दिया है वो एपेटाइजर है, खाने की थाली तो आना बाकी है।" सीएम मोहन यादव ने आगे कहा, "आपने दस वर्षों में भाजपा के पूर्ण बहुमत की सरकार देखी है। प्रचंड जनादेश पाकर मोदी जी ने आरक्षण नहीं हटाया। बहुमत का उपयोग हमने कश्मीर से धारा 370 हटाने, तीन तलाक हटाने, आतंकवाद मिटाने और सीएए लाने में किया है। "

राम मंदिर का जिक्र

मध्य प्रदेश सीएम ने संबोधन के दौरान राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, "राम मंदिर के निर्माण की आकांक्षा 500 साल से करोड़ों रामभक्त देख रहे थे। वो प्रतीक्षा पूरी हुई और पूरी दुनिया ने अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा देखी। दूसरी ओर पहले राम के अस्तित्व को ही नकारने वाले इन कांग्रेसियों ने प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ही ठुकरा दिया, जो राम के न हुए वे हमारे आपके क्या होंगे।"

दुनिया में भारत की धाक

मोहन यादव ने वैश्विक परिदृश्य में भारत के बढ़ते कद का जिक्र करते हुए कहा, "पूरी दुनिया में भारत को महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का काम मोदी जी की सरकार ने किया है। भारत की शक्ति, सामर्थ्य और सांस्कृतिक वैभव आज पूरी दुनिया देख रही है। मोदी सरकार नेशन फर्स्ट के सिद्धांत से चलती है जबकि कांग्रेस और बीआरएस, फैमिली र्स्ट के सिद्धांत को सर्वोपरि रखते हैं।

भाजपा को वोट देने की अपील

मोहन यादव ने सम्मेलन में मौजूद लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कहा, "आज हालत ये है कि दशकों तक देश की संपदा को लूटने वाले और आपका हक मारने वाले भ्रष्टाचारी नेता दिन-रात ईडी-सीबीआई का रोना रोते रहते हैं। आपको इनकी बातों में नहीं आकर मोदी जी के हाथ ही मजबूत करना हैं, उन हाथों को, जो नया भारत गढ़ रहे हैं, युवाओं को, किसानों को, गरीबों को, महिलाओं को आगे बढ़ाने की बुनियाद रख रहे हैं। यहां उपस्थित आप सभी भाई-बहन देश की नई पीढ़ी, भावी पीढ़ी का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। एक तरह से आप नये भारत, नये तेलंगाना के कर्णधार है। कांग्रेस और बीआरएस आपसे वोट मांगने आयेंगे, लेकिन आपको अपना बहुमूल्य वोट खराब नहीं करना है। कांग्रेस और बी. आर. एस. के लोगों को वोट देना मतलब तेलंगाना और देश की प्रगति और विकास के साथ देश की सुरक्षा को भी खतरे में डालना है। वारंगल में एमएलसी के चुनाव हो रहे हैं। आप अपना एमएलसी प्रतिनिधि ऐसे उम्‍मीदवार को चुने, जो राष्‍ट्रीय विचार का प्रतिनिधि हो। जो आपकी आकांक्षाओं को साकार करें, ऐसा प्रतिनिधि भाजपा का ही हो सकता है।"

Created On :   25 May 2024 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story