हत्याकांड का खुलासा: तानों से तंग आकर दोस्त ने उतारा मौत के घाट

तानों से तंग आकर दोस्त ने उतारा मौत के घाट
  • हत्या की वजह जानकर पुलिस भी हैरान
  • पत्थर से सिर पर हमला, गला रेता

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। चांदामेटा के नाबालिग जय नामदेव हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक का जिगरी दोस्त ही उसका हत्यारा निकला। मृतक के तानों से तंग आकर आरोपी दोस्त ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की आरी, दो पत्थर और स्कूटी जब्त की है।

एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि चांदामेटा भारत झिरिया निवासी १६ वर्षीय जय नामदेव का शव रविवार को उमरेठ के पथरई नदी के समीप जंगल में मिला था। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के नाबालिग दोस्त से पूछताछ की। आरोपी पहले पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस के सवालों के सामने आरोपी ज्यादा देर नहीं टिक सका। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ धारा ३६३, ३०२ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हत्या की वजह जानकर पुलिस भी हैरान

एसपी वर्मा ने बताया कि मृतक जय और आरोपी नाबालिग गहरे दोस्त थे। दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते थे। पिछले सत्र में आरोपी दसवीं कक्षा में फेल हो गया और मृतक पास होकर ग्यारहवीं कक्षा में चला गया था। इसी बात पर जय अक्सर आरोपी को ताना मारा करता था कि तू जिंदगी में कुछ नहीं कर सकता, तेरा जीवन बेकार है। इन तानों से आरोपी के मन में दोस्त जय के प्रति ईष्र्या पनपने लगी थी। यही हत्या की वजह बनी।

पत्थर से सिर पर हमला, गला रेता

28 सितंबर की शाम 5 बजे मृतक जय घूमने के लिए घर से पैदल निकला था। इस दौरान बाजार क्षेत्र में उसका दोस्त मिला और उसने जय को अपनी स्कूटी पर बैठाकर पथरई नदी के समीप जंगल ले गया। यहां आरोपी ने पहले पत्थर से जय के सिर पर हमला किया। जय के बेहोशी की हालत में आने पर आरोपी ने आरी से उसका गला रेत दिया था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था।

Created On :   3 Oct 2023 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story