Chhindwara News: पैरोल पर जेल से बाहर आया हत्यारा निकला चोर, चार दुकानों में की थी चोरी
- हत्या से लेकर लूट तक दर्जनों आरोप दर्ज
- चुराए थे 55 हजार रुपये और कपड़े
- पड़ चुकी आजीवन कारावास की सजा
Chhindwara News: शहर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही थी। अज्ञात चोर दुकानों की शटर तोकर नकदी व कीमती सामान चोरी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। चोरी करने वाला आरोपी नरङ्क्षसहपुर जेल में हत्या और लूट के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद से आरोपी फरार था और चोरी कर अपने शौक पूरे कर रहा था।
यह भी पढ़े -खेल अकादमी की डेफ ओलम्पिक पदक विजेता कु. गौरांशी शर्मा यूनीसेफ मुख्यालय न्यूयार्क पहुंची, खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी बधाई
कपड़े और रुपये चुराए
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि 26 अगस्त को फव्वारा चौक स्थित राकेश मालवी की ड्रायक्लिन की दुकान का शटर तोडक़र चोर ने 55 हजार रुपए नकदी और कपड़े चुराए थे। 2 सितम्बर को जेल तिराहा स्थित जलसा बेकरी की शटर तोडक़र चोर ने 20 हजार रुपए नकदी और एक मोबाइल चोरी किया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर संदेही बालाघाट निवासी गणेश उर्फ गोलू पिता रघुवीर यादव को बस स्टैंड से पकड़ा था। पूछताछ में उसने ड्रायक्लिन दुकान, जलसा बेकरी के अलावा अमित स्वीट्स और बीकानेर स्वीट्स में सेंधमारी करना कबूला है। आरोपी गोलू ने सिवनी में भी पांच दुकानों में चोरी कर चुका है।
यह भी पढ़े -राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की इंदौर एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित गणमान्यजनों ने की आत्मीय अगवानी
आरोपी के खिलाफ 18 अपराध दर्ज
चोरी के आरोपी गोलू के खिलाफ पूर्व में 18 मामले दर्ज है। जिसमें 1 हत्या, 12 लूट, 2 चोरी, अवैध हथियार रखने के दो मामले, आबकारी एक्ट का एक मामला और पैरोल के दौरान फरार होने का मामला शामिल है। आरोपी को 2010 में हत्या और लूट के मामले में आजीवन कारावास की सजापड़ चुकी है। नवम्बर 2023 में एक माह की पैरोल पर नरङ्क्षसहपुर जेल से बाहर आने के बाद से आरोपी फरार था।
यह भी पढ़े -पत्रकार बीमा योजना में बढ़े हुए प्रीमियम का भार राज्य सरकार उठाएगी, ऑनलाइन आवेदन अब 25 सितम्बर तक
Created On :   21 Sept 2024 9:09 AM IST