Chhindwara News: हत्या... बुजुर्ग से मारपीट, इलाज के दौरान मौत

हत्या... बुजुर्ग से मारपीट, इलाज के दौरान मौत
  • बिछुआ के सांभरबोह का मामला
  • बुजुर्ग के साथ मारपीट
  • मामूली बातों पर हुए आपसी विवाद

Chhindwara News: बिछुआ के ग्राम सांभरबोह में ४ दिसम्बर को मामूली बातों पर हुए आपसी विवाद में एक शख्स ने बुजुर्ग के साथ मारपीट कर दी थी। मारपीट में घायल बुजुर्ग की हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। इलाज के दौरान शनिवार सुबह बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

बिछुआ थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि ४ दिसम्बर को बिछुआ के सांभरबोह निवासी ६० वर्षीय संतराम पिता चैतू इवनाती ने किसी बात पर ग्राम मुर्रा निवासी शिवपाल आठनकर से गाली-गलौच कर दी थी। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया और शिवपाल ने संतराम से मारपीट कर दी थी। संतराम को चोट थी, परिजनों ने उसे बिछुआ अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान शनिवार सुबह संतराम की मौत हो गई। इस मामले में पहले मारपीट का मामला दर्ज किया है। अस्पताल चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। मर्ग डायरी मिलने पर मामले में हत्या की धाराएं बढ़ाई जाएगी।

Created On :   8 Dec 2024 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story