Chhindwara News: सब स्टेशन में फर्जी डकैती की जानकारी देने वाले कर्मियों पर गिरेगी गाज, ट्रांसको का सख्त रवैया

- फर्जी डकैती की जानकारी देने वाले कर्मियों पर होगा एक्शन
- ट्रांसको ने जताया खेद
- फर्जी शिकायतकर्ताओं को बर्खास्त करने की मांग
Chhindwara News | मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 132 के.व्ही. सबस्टेशन सांवरी में विगत दिवस हुई घटना के संबंध में कर्मियों द्वारा कंपनी प्रबंधन और पुलिस प्रशासन में भ्रामक जानकारी देने को उच्च प्रबंधन ने बेहद गंभीरता से लिया है।
इस घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को झूठी बातंे गढ़कर भ्रमित करते हुये गलत जानकारी देने वाले कनिष्ठ अभियंता के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा आउटसोर्स कान्ट्रेक्टर को उनके कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए सूचित कर दिया गया है। 132 केव्ही पटनिया सबस्टेशन में घटित किसी भी इमरजेंसी के लिये सुरक्षित रखे गये अत्यावश्यक संवेदनशील और मूल्यवान उपकरणों के पार्टस चोरी होने की घटना को कंपनी के कनिष्ठ अभियंता और आउटसोर्स कर्मियों ने डकैती की घटना बताते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया था। इस पर विश्वास करते हुए ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों द्वारा संबंधित पुलिस थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, परंतु जांच के दौरान यह सामने आया कि चोरी की घटना 3 दिन पहले हो चुकी थी और घटना के समय ड्यूटी पर उपस्थित इन कर्मियों की लापरवाही साबित न होने देने के लिये उन्होंने चोरी की घटना को लूट की घटना बताया।
ट्रांसको ने जताया खेद
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सांवरी में पदस्थ कर्मी एवं आउटसोर्स कमिर्यों द्वारा भ्रामक जानकारी देने पर एम.पी. ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता निजाम सिंह लोधी ने कहा कि कर्मचारियों के कारण पुलिस प्रशासन को हुई परेशानी के लिये कंपनी खेद व्यक्त करती है, साथ ही उम्मीद करती है कि विद्युत उपभोक्ताओं को सतत् विद्युत प्रदाय करने के दरम्यिान जब भी पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा रहेगी वह उन्हें प्राप्त होता रहेगा।
फर्जी शिकायतकर्ताओं को बर्खास्त करने की मांग
जिला कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय ने एमपी ट्रांस्को के अधिकारियों व कर्मचारियों पर मिली भगत का आरोप लगाया। वहीं फर्जी लूट डकैती की शिकायत करने वाले जेई, ऑपरेटर व सुरक्षा गार्ड को एमपी ट्रांस्को के उच्च अधिकारियों को संज्ञान मे लेते हुए बर्खास्त करने की मांग की। वहीं पुलिस को गुमराह करने पर अमानत मेंं खयानत का मामला दज्र करना की मांग की है।
Created On :   20 March 2025 1:43 AM IST